बिजली विभाग में सरकारी नौकरी पाना हर युवा का सपना होता है , इंसान दिन रात मेहनत करता है लेकिन हर किसी को सफलता हाथ नहीं लगती। लेकिन हार मान लेना सफलता न पाने से भी बुरा होता है। बता दें उत्तर प्रदेश में जो सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, तो उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड युवाओं को ये मौका दें रहा है।
यह भी पढ़ें : Sarkari Naukri: Post office में निकली 1371 पदों पर भर्ती, मिलेगी बढ़िया सैलेरी
यूपीपीसीएल ने अकाउंट क्लर्क के पदों पर आवेदन आंमत्रित किए हैं। अगर आप इस विभाग में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो देरी किये बिना जल्द से जल्द फॉर्म भर कर अप्लाई करें। बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 06 अक्तूबर से शुरू हो चुकी है। इन पदों पर ऑनलइन आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जल्द ही आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें।
पद का नाम :
अकाउंट क्लर्क
पदों की संख्या :
102 पद
महत्वपूर्ण तिथियां :
आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि : 06 अक्तूबर, 2020
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि : 27 अक्तूबर, 2020
आयु सीमा :
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तक निर्धारित की गई है।
शैक्षणिक योग्यता –
उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है। इससे संबंधित पूरी जानकारी के लिए आगे दी गई नोटिफिकेशन डाउनलोड कर उसे पढ़ें।
यह भी पढ़ें : सरकारी विभाग में 10वीं 12वीं पास के लिए नौकरी, क्लर्क, स्टेनो और MTS के पदों भर भर्ती
ऐसे करें आवेदन :
उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर जाएं और मौजूद दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें। आवेदन पूर्ण हो जाने के बाद उसका प्रिंटआउट लेकर आगामी चयन प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रख लें।
चयन प्रक्रिया :
इस नौकरी के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।