लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में बनेगा देश का सबसे बड़ा जुरासिक पार्क
लखनऊ के जनेश्वर मिश्रा पार्क में देश का सबसे बड़ा जुरासिक पार्क पार्क बनाने की तैयारियां लखनऊ विकास प्राधिकरण शुरू कर रहा है।
Jurassic park in Lucknow : लखनऊ में एशिया का सबसे बड़ा पार्क जनेश्वर मिश्र पार्क काफी ज्यादा मशहूर है। आसपास के शहरों से लोग जनेश्वर मिश्र पार्क में घूमने आते हैं। यहां प्रदेश का सबसे ऊंचा झंडा लगा हुआ है हालांकि अब एक और खास उपलब्धि जनेश्वर मिश्र पार्क को मिलने वाली है। जानकारी के अनुसार अब जनेश्वर मिश्र पार्क में देश का सबसे बड़ा जुरासिक पार्क बनाए जाने की तैयारियां शुरू हो रही है।
4.5 करोड़ की लागत से बनेगा जुरासिक पार्क
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लखनऊ विकास प्राधिकरण ने जनेश्वर मिश्र पार्क के अंदर जुरासिक पार्क (Jurassic park in Lucknow) बनाने के लिए 4.5 करोड़ की लागत लगाने का फैसला लिया है। एलडीए द्वारा इस जुरासिक पार्क को बनाने के लिए जगह भी चिन्हित कर ली गई है। जानकारी की माने तो जनेश्वर मिश्र पार्क के गेट नंबर 6 के अंदर खाली पड़ी जगह पर इस जुरासिक पार्क को बनाने की तैयारियां शुरू होने वाली है।
6 एकड़ में बनेगा लखनऊ का जुरासिक पार्क
जानकारी की मानी तो लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा जनेश्वर मिश्र पार्क के अंदर 6 एकड़ जमीन तय करी गई है जहां जुरासिक पार्क की स्थापना की जाएगी। स्पार्क की खास बात यह है कि पार्क में अलग-अलग आकार के डायनासोर लोगों को देखने के लिए मिल जाएंगे। एलडीए का कहना है की इन सभी डायनासोर को रद्दी हो चुके टायर से बनाया जाएगा। जिसके लिए टायर व्यापारियों से संपर्क किया जाएगा। ऐसा इसलिए है ताकि पर्यावरण को नुकसान न झेलना पड़े।
नहीं लेना पड़ेगा अलग से टिकट
एक निजी न्यूज़ चैनल द्वारा प्रकाशित की गई ख़बर के अनुसार जनेश्वर मिश्र पार्क के अंदर बनने वाले जुरासिक पार्क के लिए लखनऊ वासियों को अलग से टिकट नहीं खरीदनी पड़ेगी। जुरासिक पार्क में कई सुविधाएं दी जाएंगी जिसमें ऑडियो वीडियो शो भी शामिल होगा। और पार्क में घूमने आए सभी लोग इस शो का लुफ्त उठा सकेंगे। जिसके लिए उन्हें किसी भी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ेगा। हालांकि पार्क के अंदर एंट्री टिकट लेना अनिवार्य होगा जिसकी कीमत मात्र 10 रूपए है।
One Comment