पुजारियों के हत्या का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभी हाल ही में राजस्थान के करौली में एक पुजारी की जलाने का मामला सामने आया था वहीं अब उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक पुजारी पर हमला हुआ है.
बता दें गोंडा में राम जानकी मंदिर के पुजारी सम्राट दास को शनिवार रात में गोली मार दी गई. बदमाशों ने मंदिर परिसर में घुसकर पुजारी को गोली मारी है. डॉक्टरों ने घायल स्थिति में उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया है. आपको बता दें यह घटना इटियाथोक थाना अंतर्गत तिर्रे मनोरमा की है.
यह भी पढ़ें : नहीं रहे बिहार के दिग्गज नेता राम विलास पासवान, दिल्ली के अस्पताल में हुआ निधन
गोली लगने से महंत सम्राट दास की हालत नाजुक बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि मंदिर की जमीन पर भूमाफियाओं की नजर थी. प्रधान अमर सिंह समेत कई लोगों पर महंत ने हमला करने का आरोप लगाया है. पुलिस के आलाधिकारी मामले की कर जांच पड़ताल कर रहे हैं. पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी गई है.
जमीनी विवाद में मारी गोली
आपस के लोगों से जानकारी मिलने पर बताया जा रहा है कि उन पर जमीन विवाद को लेकर पहले भी हमले हुए हैं. बदमाशों ने राम जानकी मंदिर मनोरम उद्गम स्थल के पुजारी को गोली मारी है. जानकारी के अनुसार रामविलास वेदांती मठ के संरक्षक हैं. बदमाशों ने मंदिर परिसर में घुसकर महंत को गोली मारी है. सुरक्षा के नाम पर होमेगार्डों की तैनाती की गई थी.
यह भी पढ़ें : हवा से कैसे निकलेगा पानी ? राहुल गांधी के तंज पर छिड़ी बहस
हाल ही में जिन्दा जलाने का मामला आया सामने
गोंडा की घटना से पहले राजस्थान के करौली में जमीन विवाद में पुजारी को जिंदा जला दिया गया था जिसमें साधु की मौत हो गई थी. राजस्थान के करौली जिले के बुकना गांव में मंदिर के जमीन विवाद में कुछ लोगों ने पुजारी को जिंदा जला दिया था. गंभीर रूप से जख्मी पुजारी को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गुरुवार रात को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.