Friday, November 15, 2024
Homeजॉब्स & एजुकेशनअपरेंटिस के पदों पर आवेदन जारी, जल्द करें आवेदन 

अपरेंटिस के पदों पर आवेदन जारी, जल्द करें आवेदन 

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में नौकरी पाने का ख्वाब देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है।  बता दें  भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने कई पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

यह भी पढ़ें : रेलवे नौकरी: पदों की संख्या है केवल 1.4 लाख, 2.4 करोड़ लोगों ने कर दिया है आवेदन

इच्छुक एवं उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वो अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को 15 नवंबर, 2020 तक पूरा कर सकते हैं। आपको बता दें कि ये भर्तियां तकनीशियन अपरेंटिस (TAPP) के पदों पर होने जा रही हैं। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर  सकते हैं। 

पदों का विवरण – 
तकनीशियन अपरेंटिस (TAPP) 
कंप्यूटर साइंस 
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन
मकेनिकल
इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स
सिविल
केमिकल
कमर्शियल प्रेक्टिस
लाइब्रेरी साइंस

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड

आयु सीमा : 

उम्मीदवारों की आयु सीमा भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के नियमानुसार निर्धारित है।

यह भी पढ़ें : अगले साल से  कई क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित होगी जेईई परीक्षा :  शिक्षा मंत्री  

स्टाइपेंड – 10,400 रुपये
पता – Deputy Manager (Hr/Cld) Centre For Learning And Development Bharat Electronics Limited Jalahalli Post, Bengaluru – 560 013

शैक्षणिक योग्यता :

आवेदकों के पास इंजीनियरिंग के संबंधित विषय में डिप्लोमा होना आवश्यक है। इसके अलावा उम्मीदवार कर्नाटक राज्य का ही होना चाहिए। इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए आगे दी गई नोटिफिकेशन देखें।

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 15 नवंबर, 2020

आवेदन प्रक्रिया :
उम्मीदवार आवेदन करने के लिए इस आधिकारिक वेबसाइट www.mhrdnats.gov.in पर जाएं। समस्त जानकारी से अवगत होकर, दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन प्रक्रिया को अंतिम तिथि से पूरा करें। आवेदन पत्र को डाउनलोड कर उसे भर कर अधिसूचना में अंकित पते पर भेजें।

Akshansh

Owner Of E-Kalam News, Rapper At FreeFund Productions, works as a Freelance Hindi Journalist In Many Web News Channels, Having Ability To Work independently Is what I Learned From MySelf

Akshansh
Akshanshhttps://e-kalamnews.com
Owner Of E-Kalam News, Rapper At FreeFund Productions, works as a Freelance Hindi Journalist In Many Web News Channels, Having Ability To Work independently Is what I Learned From MySelf
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments