Yamaha RX100 एक वक्त पहले भारतीय सड़कों पर राज करती थी। यामाहा कंपनी का यह मॉडल लोगों द्वारा बहुत पसंद किया गया। हालांकि अचानक कंपनी द्वारा Yamaha RX100 का प्रोडक्शन रोक दिया गया। तब से अब तक कई दशक बीत गए, हालांकि अब यामाहा RX100 की रीलॉन्चिंग होने वाली है। इस बार यामाहा आर एक्स हंड्रेड के मॉडल में बड़ा बदलाव किया गया है। जब से यह गाड़ी की तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है तब से लोग इसके नए मॉडल को भी काफी पसंद कर रहे हैं।
कब लांच होगी Yamaha RX100 ?
अभी तक सिर्फ अफवाह के तौर पर ही खबरें सामने आ रही थी कि यामाहा अपनी RX100 मॉडल को दोबारा मार्केट उतारने वाली है। लेकिन अब कंपनी ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है की वह RX 100 के नए मॉडल पर काम कर रहे हैं। जबसे कंपनी ने मॉडल के रीलॉन्चिंग की पुष्टि करी है तब से सोशल मीडिया पर बाइक लवर्स अनुमान लगा रहे हैं कि गाड़ी में कैसे बदलाव देखने को मिल सकते हैं। यह भी एक सवाल बना हुआ है कि आखिर क्या पुराने फीचर्स के साथ ही गाड़ी को लांच किया जाएगा या आज के वक्त की किसी मोटरसाइकिल से टक्कर में RX100 को लांच किया जाएगा।
कैसे है Yamaha RX100 का नया लुक ?
कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं। जिनको Yamaha RX100 के नए मॉडल का बताया जा रहा है। हालांकि कंपनी द्वारा उस डिजाइन की पुष्टि नहीं की गई है। यामाहा की RX 100 गाड़ी का डिजाइन और लुक कैसा होगा इसकी जानकारी मॉडल आउट होने के बाद ही पता लगाया जा सकता है। आपको बता दें कि अभी जो तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं वो काफ़ी लजवाब है। बाइक के दीवानों को बाइक का यह नया मॉडल काफ़ी पसंद आ रहा है। लगातार तस्वीरें शेयर की जा रहीं है।
यह भी पढ़े : लॉन्च हुई Komaki Venice ECO भारत की हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर, रेंज 100km
क्या इलैक्ट्रिक मॉडल में लॉन्च होगी RX100?
सोशल मीडिया पर कई यूज़र कयास लगा रहें हैं की शायद कंपनी इस बार RX 100 को इलेक्ट्रिक अवतार में निकाले, क्योंकि देश में इस वक्त EV का दौर चल रहा है। लेकिन ऐसा है नहीं, कंपनी द्वारा इस नए मॉडल को पेट्रोल इंजन के साथ बाज़ार में उतारा जाएगा। जो पहले मॉडल से काफी बेहतर होगा। अब यह पुरानी RX 100 की तरह लोगो को पसंद आएगा या नहीं यह बात कही नही जा सकती। Yamaha RX100 कंपनी का सबसे सफल मॉडल रहा है, ऐसे में सबकी उम्मीद लगी हुई है।
यहां देखने RX100 के कुछ ख़ास फीचर्स
- यह गाड़ी इस बार 100CC के इंजन के साथ बाजारों में आएगी।
- इस बार इसमें 4स्ट्रोक इंजन दिया जाएगा।
- फोर स्ट्रोक इंजन होने के कारण आपको एक अच्छा माइलेज मिल जायेगा।
- यह बाइक फाइबर बॉडी के साथ आयेगी। लेकिन पुराना मॉडल काफ़ी मजबूत था।
- वहीं नए मॉडल में अलॉय व्हील इंट्रोड्यूस किए जा सकते हैं।