यूपी में सीएम योगी ने आज स्वामित्व योजना के अंतर्गत 11 जनपदों के 1,001 ग्रामों के 1,57,244 लाभार्थियों को ग्रामीण आवासीय अभिलेख (घरौनी) का ऑनलाइन वितरण किया। पिछले वर्ष 11 अक्तूबर को पीएम मोदी ने स्वामित्व योजना का शुभारंभ करते हुए छह राज्यों के 763 गांवों के लोगों को घरौनी का वितरण किया था। इनमें सर्वाधिक 346 गांव यूपी के थे। उस समय प्रदेश के 37 जिलों के 41,431 लोगों को घरौनी दी गई थी।
यह भी पढ़ें : लखनऊ : खालिस्तान समर्थक आतंकवादी सचिवालय चौराहे से हुआ गिरफ्तार
दूसरे चरण में सीएम आवास पर होने वाले कार्यक्रम में योगी कुछ ग्रामीणों को घरौनी सौपेंगे। इसके तुरंत बाद राजस्व विभाग के अधिकारी प्रदेश के 1,57,244 ग्रामीणों को घरौनी प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएंगे।
यह भी पढ़ें : लखनऊ : PGI में शुरू होगी एयर एंबुलेंस की सुविधा, मरीजों को मिलेगी राहत
मुख्यमंत्री वर्चुअल माध्यम से ग्रामीणों से संवाद भी करेंगे। राजस्व सचिव संजय गोयल ने बताया कि गामीणों का गांव में घर तो है लेकिन उसका मालिकाना हक नहीं था। स्वामित्व योजना के तहत उन्हें मालिकाना हक मिल रहा है। इस योजना को अमली जामा पहनाने के लिए प्रदेश के सभी 75 जिलों में सर्वे शुरू है। इसके अंतर्गत ग्रामीण आबादी में मौजूद सभी घरों को नंबर मिलेगा। इससे पड़ोसियों के बीच विवाद समाप्त होने के साथ ही घरों का मालिकाना हक और उस पर बैंक लोन मिल सकेगा।
इन जिलों के ग्रामीणों को मिलेंगे घरौनी दस्तावेज
जिला राजस्व ग्राम कुल घरौनी
आजमगढ़ 46 3167
कौशांबी 35 8987
चित्रकूट 24 4414
जालौन 187 26275
झांसी 131 24565
फतेहपुर 48 7733
बांदा 36 9953
महोबा 139 25100
ललितपुर 183 13442
वाराणसी 33 1404
हमीरपुर 139 32204
Comments are closed.