Alto Lapin LC : मारुति सुजुकी की अल्टो गाड़ी मिडिल क्लास भारतीय परिवारों के लिए एक परफेक्ट कार बताई जाती है। छोटी और अच्छी कार का जब जिक्र होता है तो मारुति सुजुकी की ऑल्टो 800 शुरू से ही काफी चर्चा में रही है। मारुति सुजुकी द्वारा बनाई गई ऑल्टो काफी सालों से भारतीय सड़कों पर घूम रही है,तभी से इस के लुक में कई बड़े बदलाव किए जा चुके हैं।
हालांकि अब मारुति सुजुकी नई अल्टो का लुक जारी कर दिया है जो किसी लग्जरी गाड़ी से कम नहीं है। इस गाड़ी की तस्वीरें जब से सोशल मीडिया पर सामने आई है तब से यूजर इस गाड़ी को मिनी कूपर (Mini Cooper) से कंपेयर कर रहे हैं। क्योंकि यह छोटी देखने वाली गाड़ी बाहर से काफी लग्जरियस है। कंपनी द्वारा इसका नाम ऑल्टो लापिन LC रखा गया है।
इस साल के अंत में लॉन्च होगी Alto Lapin LC
Maruti Suzuki India limited अपनी ऑल्टो के नए मॉडल को इस साल के अंत तक भारत में लांच कर सकती है। हालांकि अभी इस पर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। दरअसल विदेश में अल्टो का यह नया मॉडल लॉन्च कर दिया गया है और इसे विदेश में काफी पसंद भी किया जा रहा है। बता दें कि इस नई ऑल्टो का नाम (Alto Lapin LC) काफी सोच समझ कर रखा गया है। lapin एक फ्रेंच शब्द है। जिसका अर्थ होता है खरगोश।
जानिए Suzuki Alto Lapin LC की खासियत
कंपनी द्वारा विदेश में जो मॉडल जारी किया गया है उसमें 660 सीसी का इंजन लगाया गया है इसके साथ ही इसमें 3 सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन है। यह इंजन 63hp की पावर जनरेट करने की क्षमता रखता है। इंजन को CVT गियरबॉक्स से पेश किया गया। यह फ्रंट-वील-ड्राइव या ऑल-वील-ड्राइव लेआउट के ऑप्शन के साथ आता है।
यह भी पढ़े : Thar को टक्कर देगा यह BOLERO का नया मॉडल, जानिए कीमत
जानिए कितनी है सुज़ुकी ऑल्टो लापिन की कीमत (Suzuki Alto Lapin LC Price)
भारतीय बाजार में लांच होने के बाद इस गाड़ी में क्या फीचर्स और इसका दाम क्या रहेगा इस बात की कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। खाना की मारुति सुजुकी ने अपना ऑल्टो का यह मॉडल खासतौर पर जापानी बाजार के लिए तैयार किया है जिसकी जापान में कीमत करीब 8.14 लाख भारतीय रुपये से शुरू होती है। टॉप वेरिएंट के लिए इसकी कीमत लगभग 9.5 लाख रुपये तक जाती है।