mumbai power cut news : सोमवार की सुबह से ही मुंबई में बिजली गुल होने के कारण अफरा-तफरी का माहौल बन चुका है , टाटा की पावर ग्रिड से सप्लाई बंद हुई तो आधी मुंबई की बिजली गुल हो गई, मुंबई की लाइफलाइन माने जाने वाली लोकल ट्रेन अभी जहां की तहां ठप हो गई लोग जो सुबह लंच का डिब्बा लेकर चले थे मैं वहीं बैठकर खाने लगे। mumbai power cut news के बाद कई बड़े लोगो ने इसपर कमेंट किया।
जब बहुत समय बाद बिजली नहीं आई तो लोग ट्रेनों से पैदल ही निकल गए रेलवे ट्रैक की ओर से अपनी मंजिल की तरफ बढ़ने लगे वहीं छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर लोकल ट्रेन के इंतजार में सैकड़ों यात्री खड़े रहे। एक यात्री ने कहा, ‘हमें कुछ पता नहीं कि यहां कितनी देर इंतजार करना पड़ेगा।’
यह भी पढ़े : 80% लोगों की हैसियत से बाहर है corona virus का इलाज
360 मेगावाट की आपूर्ति प्रभावित
मुंबई प्रणाली को बिजली की आपूर्ति के लिए लाइनों और ट्रांसफार्मर (कलावा-पडग़े और खरगर आईसीटी) पर कई ट्रिपिंग है. मुंबई में 360 मेगावाट की आपूर्ति प्रभावित हुई है. पूरे मुंबई में बिजली गुल है. बिजली की आपूर्ति को फिर से शुरू करने के लिए काम किया जा रहा है.