Saturday, November 16, 2024
Homeऑटोलॉन्च हुई Komaki Venice ECO भारत की हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर, रेंज...

लॉन्च हुई Komaki Venice ECO भारत की हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर, रेंज 100km

Komaki Venice ECO भारत में लॉन्च हो चुकी है। कोमाकी कंपनी द्वारा दावा किया गया,यह अब तक की सबसे तेज चलने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर (High Speed Scooter) है। अभी तक जितनी भी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर हैं, या तो उनमें स्पीड कम होती है या रेंज कम होती है। ऐसे में komaki Venice ECO का लॉन्च होना इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है।

दिवाली पर खरीदें Komaki Venice ECO

Komaki Venice ECO को भारत में दिवाली के तौहार से पहले लॉन्च किया गया हैं ऐसे में यह Komaki Venice ECO पर आपको कई ऑफ़र देखने के लिए मिल सकते है। अगर आप इस दिवाली या धनतेरस पर स्कूटर या बाइक खरीदने की प्लान कर रहें हैं तो Komaki Venice आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है। दावा किया जा रहा है कि इसमें मौजूद बैटर और मोटर बाकी इलेक्ट्रिक निर्माताओं द्धारा बनाई गई गाड़ी से बेहतर हैं, जो इसको हाई स्पीड स्कूटी बनाती हैं। इसके बारे में हम आगे चर्चा करेंगे।

Sabse tej chalne wali electric scooty
सिंगल चार्ज में 100km चलती है कोमाकी वेनिस इको। चित्र: कोमाकि

100km की रेंज देती है Venice ECO

Komaki वेनिस इको हाई स्पीड स्कूटर में लिथियम फेरो फॉस्फेट (LiPO4) बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। यह बैटरी को ज्यादा देर तक चार्ज रखने में मदद करती है। कंपनी द्वारा दावा किया गया की है सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। खास बात यह है की है मात्र दो यूनिट में फुल चार्ज हो जाती है। जिसके कारण उन्हें इलेक्ट्रिक स्कूटर कम रेंज वाली स्कूटर की लिस्ट में सबसे टॉप पर आ गया है।

सुरक्षित इलेक्ट्रिक गाड़ी है Komaki Venice ECO

आजकल इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की समस्याएं ज्यादातर खरीददारों को भयभीत करने का काम करती है। लेकिन Komaki Venice ECO इससे सुरक्षित बताई जा रही है। दरअसल इसकी बैटरी में मौजूद आयरन आग लगने की संभावनाओं को काफी हद तक कम करता है। इसके साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में बैटरी में शेरों की संख्या 1/3 तक कम की गई है।इसके अलावा कोमाकी ने एक फुलप्रूफ तकनीक का भी इस्तेमाल किया है जो उपयोगकर्ताओं और डीलरों को वाहन के बैटरी स्वास्थ्य के बारे में सूचित करती है। यानी गाड़ी का इस्तेमाल करते वक्त आप यह समझ जाएंगे कि आपकी गाड़ी की बैटरी खराब हो रही है और कब नहीं।

Kitne ki hai komaki venice eco
जानिए किस कीमत पर मिलेगी komaki की इलैक्ट्रिक स्कूटी। चित्र: komaki

यह भी पढ़ें : 999 रुपए में बुक हो रही,120 किलोमीटर की रेंज वाली बाइक, कीमत सिर्फ 50,000

जानिए कितनी है Komaki Venice ECO की कीमत

मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार Komaki Venice ECO की कीमत (Komaki Venice ECO price) 79,000 हजार रुपया है। यह कीमत EX-Showroom है। ON-ROAD इस गाड़ी की कीमत अलग-अलग राज्यों पर निर्भर करती है। अगर आप ही गाड़ी लेना चाहते हैं तो यह आपको धनतेरस और दीपावली से पहले उपलब्ध हो जाएगी। यह बेस्ट बजट हाई स्पीड स्कूटी है।

Akshansh

Owner Of E-Kalam News, Rapper At FreeFund Productions, works as a Freelance Hindi Journalist In Many Web News Channels, Having Ability To Work independently Is what I Learned From MySelf

Akshansh
Akshanshhttps://e-kalamnews.com
Owner Of E-Kalam News, Rapper At FreeFund Productions, works as a Freelance Hindi Journalist In Many Web News Channels, Having Ability To Work independently Is what I Learned From MySelf
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments