Saturday, November 16, 2024
Homeऑटोगजब के मॉडल में लॉन्च हुई यह इलेक्ट्रिक बाइक! मिल रहा 40000...

गजब के मॉडल में लॉन्च हुई यह इलेक्ट्रिक बाइक! मिल रहा 40000 का डिस्काउंट

Svitch CSR 762 : भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की डिमांड काफी तेजी से बढ़ती जा रही है जिसको देखते हुए स्विच मोटर कॉर्प ने भी अपनी इलेक्ट्रिक बाइक को बाजार में उतार दिया है खास बात यह है कि इसके बेहतरीन लुक के साथ साथ इस मोटरसाइकिल पर 40000 रुपए तक की सब्सिडी भी दी जा रही है। यानी 40000 रुपए तक का डिस्काउंट आपको इस मोटरसाइकिल की खरीद पर मिल सकता है। स्विच मोटर कॉर्प ने अपनी इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का नाम Svitch CSR 762 रखा है। कहा जा रहा है कि यह oben rorr और revolt rv 400 जैसी कामयाब इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को टक्कर दे सकती है

इस शानदार मॉडल को काफी पसंद कर रहे लोग

Svitch CSR 762 का डिजाइन और मॉडल लोगों को काफी पसंद आ रहा है और जब से यह मोटरसाइकिल भारत की सड़कों पर चलने के लिए तैयार हुई है तब से सोशल मीडिया पर इसकी चर्चाएं काफी तेजी में है। इस मोटरसाइकिल के दाम की बात की जाए तो यह है इस शानदार मोटरसाइकिल की कीमत 16.5 लाख एक्स शोरूम प्राइस है। जिस पर आप 40000 रुपए की सब्सिडी बड़ी आसानी से पा सकते हैं।

Svitch CSR 762
सिंगल चार्ज में 110 km चलेगी यह बाइक। चित्र : गूगल

सिंगल चार्ज में 110 km चलेगी Svitch CSR 762

स्विच मोटर कॉर्प द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि यह मोटरसाइकिल सिंगल चार्ज में 110 किलोमीटर तक बिना किसी समस्या के चल सकेगी। वही इसमें कुछ एडवांस फीचर और स्पीड कंट्रोल फीचर भी कंपनी द्वारा दिए जा रहे हैं। यह कैसी इलेक्ट्रिक बाइक बताई जा रही है जिसमें कूलिंग सिस्टम भी शामिल होगा। वहीं अगर इस बाइक की टॉप स्पीड की बात की जाए तो यह 120 km चलेगी। जिसमें आपको 10kW और 56 Nm का पीक टॉर्क मिलेगा। Svitch CSR 762 में 3.7 kWh लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही इसमें इंडस्ट्री स्टैंडर्ड बैटरी चार्ज का इस्तेमाल भी किया गया है।

यह भी पढ़े : Tata Nano EV : एडवांस फीचर्स के साथ TATA NANO ने की वापसी, जानिए कितनी है कीमत

Akshansh

Owner Of E-Kalam News, Rapper At FreeFund Productions, works as a Freelance Hindi Journalist In Many Web News Channels, Having Ability To Work independently Is what I Learned From MySelf

Akshansh
Akshanshhttps://e-kalamnews.com
Owner Of E-Kalam News, Rapper At FreeFund Productions, works as a Freelance Hindi Journalist In Many Web News Channels, Having Ability To Work independently Is what I Learned From MySelf
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments