स्वप्न फाउंडेशन ने कुड़िया घाट पर चलाया सफाई अभियान
स्वप्न फाउंडेशन के रेंजर्स ने 19 दिसंबर को नगर निगम लखनऊ के साथ कुड़िया घाट के पास गोमती नदी के किनारे सफाई की। बता दें लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया भी इस स्थल पर मौजूद थीं। उन्होंने इतनी कम उम्र में इतने बड़े काम करने के लिए रेंजर्स की सराहना की और उन्होंने रेंजर्स को अच्छा काम जारी रखने के लिए प्रेरित किया । साथ ही वहाँ नगर आयुक्त भी उपस्थित थे और उन्होंने भी इस युवा संगठन की सराहना की।
यह भी पढ़ें : स्वप्ना फाउंडेशन ने नगर निगम के साथ चलाया सफाई अभियान
रेंजर्स ने नदी में से बहुत कचरा निकाला जिसमें खाद्य सामग्री के खाली पैकेट, प्लास्टिक, मूर्तियाँ, अन्य पूजा सामग्री, कपड़े, जलकुम्बियाँ आदि भी थे। सफाई के बाद नदी में से दुर्गंध नहीं आ रही थी और साथ ही पानी पहले से काफी साफ़ दिख रहा था। स्वप्न फाउंडेशन के संस्थापक श्री अच्युत त्रिपाठी ने कहा कि शहर को प्रदूषित करने वाले हम ही हैं और हमें ही इसे साफ करने की दिशा में काम करना चाहिए। उन्होंने और अन्य रेंजर्स ने लखनऊ को सबसे स्वच्छ शहर बनाने की शपथ ली।