Saturday, November 16, 2024
Homeनेशनलब्रेकिंग : भूकंप से मची तबाही, भरभरा कर गिरीं इमारतें, कई लोगों...

ब्रेकिंग : भूकंप से मची तबाही, भरभरा कर गिरीं इमारतें, कई लोगों की हुई मौत, 100 से ज्यादा हुए घायल !

आज तुर्की और ग्रीस में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.0 मापी गई। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार भूकंप के कारण अब तक चार लोगों की मौत हुई है जबकि 120 लोग घायल हुए हैं। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि इमारत के मलबे में लोग दबे हो सकते हैं।

भूकंप के कारण तुर्की के शहर इज़मिर में 20 इमारतों के तबाह होने की ख़बर है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) के मुताबिक, शुरुआत में भूकंप की तीव्रता 6.9 थी और इसका केन्द्र यूनान के उत्तर-उत्तरपूर्व में सामोस द्वीप में था। लोगों की मदद के लिए एंबुलेंस और हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है। तुर्की के इजमिर शहर में सुनामी की भी खबरें हैं।

तुर्की के गृह मंत्री सुलेमान सोयलू का ट्वीट कर कहा, अब तक छह इमारतें गिरने की जानकारी मिली है। उन्होंने बताया की ये जानकारी ovazmir Bornova और Bayraklı में इमारतों के गिरने के प्राप्त हुए हैं। वहीँ उसाक, डेनिजली, मनीसा, बालिकेसिर, आयडिन और मुअला में जानमाल के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं थी।

ये भी पढ़ें:- बॉलीवुड एक्ट्रेस का खुलासा “काम पाने का एकमात्र तरीका सेक्स है” !

E kalam News

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

Comments are closed.

Most Popular

Recent Comments