NEET counselling 2020: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने मंगलवार को नीट काउंसलिंग के पहले राउंड को स्थगित कर दिया। राउंड 1 पंजीकरण प्रक्रिया को 28 अक्तूबर तक के लिए स्थगित किया गया है। इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना को वेबसाइट पर अपलोड किया गया है।
यह भी पढ़ें : अगले साल से कई क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित होगी जेईई परीक्षा : शिक्षा मंत्री
आधिकारिक सूचना के मुताबिक, सभी उम्मीदवारों के लिए NEET यूजी काउंसलिंग को कुछ तकनीकी कारणों के चलते 28 अक्तूबर तक के लिए स्थगित किया गया है। जैसे ही NEET counselling शुरू होगा नीट परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी नीट काउंसलिंग के पहले दौर के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें : पुलिस विभाग में नौकरी पाने का बढ़िया मौका, जल्द करें आवेदन
ऐसे करें अप्लाई
-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं?
-होम पेज पर आपको “यूजी मेडिकल काउंसलिंग” का लिंक मिलेगा।इसके बाद आपको ‘न्यू रजिस्ट्रेशन’ लिंक पर क्लिक करना होगा।अब अपनी सारी जानकारी भरें और सबमिट करें।
-इसके बाद आपका नया रोल नंबर और पासवर्ड जनरेट होगा।
-इस रोल नंबर और पासवर्ड से खुद को नीट काउंसलिंग के लिए रजिस्टर्ड करें।
-रजिस्ट्रेशन के बाद आपको फीस जमा करनी होगी।
News source – अमर उजाला