लखनऊ यूनिवर्सिटी में एडमिशन (LU Admission) की इच्छा रखने वाले युवाओं की मुश्किल है बढ़ती जा रही है। ऐसा इसलिए है क्योंकि युवाओं को एडमिशन लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अभ्यार्थियों की शिकायत है कि लखनऊ यूनिवर्सिटी (Lucknow University) की वेबसाइट पिछले करीब 1 हफ्ते से ढंग से काम नहीं कर रही है जिसके कारण उन्हें आवेदन करने में समस्या आ रही है।
नहीं भर पा रहा लखनऊ यूनिवर्सिटी का फॉर्म
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ यूनिवर्सिटी में आवेदन (Lucknow University admission form) करने के लिए जब छात्र लखनऊ यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा रहे हैं तो उन्हें आवेदन फॉर्म की जगह एरर नोटिस मिल रहा है। जिसके कारण यूनिवर्सिटी में दाखिले का फॉर्म नहीं खोल रहा और जिन अभ्यर्थियों का फॉर्म खुल रहा है उनका फॉर्म जमा नहीं हो रहा। ऐसे में छात्र इस बात से काफी परेशान नजर आ रहे हैं कि कहीं आवेदन करने की आखरी तिथि एयर के चक्कर में निकल ना जाए।
यह भी पढ़े : लखनऊ समेत इन 4 शहरों में मिल सकेगी हेलीकॉप्टर सेवा, योगी सरकार ने दी मंजूरी
एडमिशन फॉर्म की जगह आ रहा पेज नॉट फाउंड
एक निजी चैनल से बातचीत के दौरान लखनऊ यूनिवर्सिटी में दाखिले की इच्छा रखने वाले अभ्यार्थियों ने बातचीत के दौरान बताया कि घर पर वेबसाइट पर फॉर्म नहीं भरा जा पा रहा था जिसके कारण वह साइबर कैफे तक चले गए हालांकि लखनऊ यूनिवर्सिटी की वेबसाइट का सर्वर खुल नहीं रहा। वहीं एक अन्य छात्र ने कहा कि जब एडमिशन फॉर्म खोलने की बारी आई तो वेबसाइट पर ‘पेज नॉट फाउंड’ का नोटिफिकेशन पॉपअप हो गया।