Sunday, March 3, 2024
Home लखनऊ लोकल लखनऊ : महिला सिपाही ने इंस्पेक्टर पर लगाया छेड़खानी का आरोप, जानिए...

लखनऊ : महिला सिपाही ने इंस्पेक्टर पर लगाया छेड़खानी का आरोप, जानिए पूरा मामला

(lucknow Female Counstable Molested) : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के दुबग्गा क्षेत्र से छेड़खानी का एक बड़ा मामला सामने आया है। हैरानी की बात यह है की इस छेड़छाड़ के आरोपी दुबग्गा थाने के इंस्पेक्टर है और उन पर आरोप लगाने वाली वहां की महिला सिपाही। इसके अलावा महिला सिपाही ने 2 सिपाहियों के ऊपर भी आरोप लगाते हुए पुलिस कमिश्नर से शिकायत की है। जानकारी की मानें तो इस पूरे मामले की जांच डीसीपी दक्षिण के हाथों कराई जाएगी।

जानिए क्या है मामला ?

जानकारी की माने तो आरोप लगाने वाली महिला सिपाही साल 2018 के बैच की है। महिला सिपाही का कहना है की जानबूझकर उसकी ड्यूटी नाइट शिफ्ट में लगाई जाती है। महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि इसमें कई लोगों की मिलीभगत शामिल है जिसमें इसमें ड्यूटी मुंशी सत्यम तथा हेड मुहर्रिर राकेश मिश्रा का नाम भी शामिल है।

महीला सिपाही ने लगाया इंस्पेक्टर पर आरोप

दुबग्गा थाने में तैनात महिला सिपाही ने थाने के इंस्पेक्टर समेत दो सिपाहियों पर आरोप लगाया है। महिला सिपाही का आरोप है कि 13 मई को नाइट शिफ्ट कर रही थी जिसके दौरान जीटी कक्ष में इंस्पेक्टर आए और गलत नियत से उसे छूने का प्रयास किया। जिसके बाद विरोध करने पर उसकी ड्यूटी रात को पिंक बूथ पर लगा दी गई। महिला ने आरोप लगाया की यह हरकत मात्र उसे प्रताड़ित करने के लिए की गई जिसमें इंस्पेक्टर का सहयोग उसके दो सहकर्मी सिपाही कर रहे थे।

mahila constable ne lagaya arop
दुब्बगा थाने में तैनात महिला सिपाही ने लगाया छेड़खानी का आरोप। चित्र : गूगल

कमिश्नर डीके ठाकुर से की शिकायत

पुलिस कमिश्नरेट डीके ठाकुर के संज्ञान में पूरा मामला आते ही जांच के आदेश जारी कर दिए गए। खाना की दुबग्गा के पुलिस इंस्पेक्टर ने सभी आरोपों को निराधार बताया। महिला सिपाही ने पुलिस कमिश्नर, जेसीपी (कानून एवं व्यवस्था) जेसीपी (अपराध) मानवाधिकार और महिला आयोग से शिकायत की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस पूरे मामले की जांच डीसीपी साउथ गोपाल चौधरी करेंगे।

दुबग्गा इंस्पेक्टर ने दी सफाई

दुबग्गा इंस्पेक्टर अनिल प्रकाश सिंह ने महिला सिपाही द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने अपनी सफाई देते हुए कहा कि वह समय से ड्यूटी पर नहीं आई जिसके कारण उनकी गैर हाजरी लगा दी गई। इसी के करण वह उन पर आरोप लगा रही हैं।

यह भी पढ़े : नहीं हो पा रहा लखनऊ यूनिवर्सिटी में आवेदन! वेबसाइट पर आ रही समस्या, जानिए पूरा मामला

Akshansh

Owner Of E-Kalam News, Rapper At FreeFund Productions, works as a Freelance Hindi Journalist In Many Web News Channels, Having Ability To Work independently Is what I Learned From MySelf

Akshanshhttps://e-kalamnews.com
Owner Of E-Kalam News, Rapper At FreeFund Productions, works as a Freelance Hindi Journalist In Many Web News Channels, Having Ability To Work independently Is what I Learned From MySelf
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

Akshansh

Owner Of E-Kalam News, Rapper At FreeFund Productions, works as a Freelance Hindi Journalist In Many Web News Channels, Having Ability To Work independently Is what I Learned From MySelf