लखनऊ थप्पड़ कांड : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का एक वीडियो बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर छाया रहा, लोगों ने जमकर वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी, वायरल वीडियो में लड़की ओला कैब ड्राइवर को मारती हुई नजर आई उसके बाद दूसरी वीडियो में सच्चाई का खुलासा हो गया और ओला कैब ड्राइवर की बात भी सुनी जाने लगी, जिसमें ड्राइवर ने पैसे वसूली के पुलिस पर इल्जाम लगाए अब पुलिस पर एक्शन होता देखा जा रहा है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि थप्पड़ कांड में थाना इंचार्ज समेत उपनिरीक्षक और चौकी इंचार्ज को सजा दी गई है तीनों लोगों को लाइन हाजिर कर दिया गया है साथ ही अब इस मामले की सेंट्रल एडीसीपी जोन चिरंजीव नाथ सिन्हा को दी गई है।
यह भी पढ़े : भोजन आयोजन में केशव प्रसाद मौर्य के आवास पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
वहीं चौकी इंचार्ज और थाना इंचार्ज में थप्पड़ मार कांड के बाद से ही विवाद चल रहा था दोनों एक दूसरे पर जानकारी ना साझा करने का आरोप लगा रहे थे, मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मुकेश दुबे ने कहा कि उनकी गैरमौजूदगी में भोला खेड़ा के चौकी इंचार्ज वीरेंद्र यादव ने कैब ड्राइवर से गाड़ी छोड़ने की एवज में रिश्वत ली।
वहीं दूसरी ओर चौकी इंचार्ज ने इंस्पेक्टर पर ही आरोप लगा दिया चौकी इंचार्ज का कहना है कि वह खुद को बचाने के लिए मुझे झूठा फंसा रहे हैं चौकी इंचार्ज वीरेंद्र यादव ने कहा कि देर रात मुकेश दुबे का फोन आया और उनसे बात हुई उन्होंने कहा गाड़ी छोड़ दो उनके कहने पर वैगनआर कैब को मैंने दूसरे दिन छोड़ दिया।
Comments are closed.