पार्षद कोटे की चौथी किश्त के बजट से चिनहट के उस विद्यालय के भी कायाकल्प के आसार बन गए हैं। बता दें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने 1920 में इसकी नींव रखी थी।
यह भी पढ़ें : कोरोना वैक्सीनेशनः लखनऊ में पहले दिन 845 लोगों को लगा टीका
क्षेत्र की पार्षद स्नेहलता राय ने वार्ड विकास निधि से स्कूल की मरम्मत, रंगाई-पुताई और पेयजल आदि के इंतजाम कराने का प्रस्ताव नगर निगम को दिया है। चबूतरे के चारो ओर टाइल्स लगाकर स्टील की रेलिंग लगाई गई है। गांधी जयंती के दिन वहां बापू की प्रतिमा भी स्थापित कर दी गई।
स्कूल प्रबंधन ने पार्षद के इस कदम का स्वागत किया है। क्षेत्रीय पार्षद स्नेहलता और उनके पति व चिनहट व्यापार मंडल के अध्यक्ष अरुण राय ने बताया कि स्कूल की हालत जर्जर है।
यह भी पढ़ें : AIR INDIA ने शुरू की लखनऊ से कोलकाता के लिए एक और उड़ान
अब स्कूल में प्लास्टर कराया जाएगा और चारदीवारी बनाई जाएगी। पाथ-वे बनाया जाएगा। हरियाली की जाएगी और सबमर्सिबल भी लगवाया जाएगा। इन सब पर करीब 20 लाख रुपये का बजट वार्ड विकास निधि से खर्च होगा। पार्षद ने बताया कि पूर्व में वार्ड विकास निधि से चिनहट के ऐतिहासिक गांधी चबूतरे का भी जीर्णोंद्धार कराया जा चुका है।
Comments are closed.