Friday, November 29, 2024
Homeजॉब्स & एजुकेशनIBPS PO 2020: 3000 से अधिक पदों पर यहां हो रही भर्ती, आज...

IBPS PO 2020: 3000 से अधिक पदों पर यहां हो रही भर्ती, आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू 

बैंक में नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बढ़िया अवसर है। IBPS PO और मैनेजमेंट ट्रेनी के रिक्त पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज 28, अक्टूबर से शुरू होने जा रही है।

यह भी पढ़ें : अपरेंटिस के पदों पर आवेदन जारी, जल्द करें आवेदन

संस्थान द्वारा इन पदों के लिए अप्लीकेशन एक बार फिर से ओपेन करने की घोषणा की गयी है। IBPS ने इसके साथ ही पीओ/एमटी भर्ती के माध्यम से भरी जाने वाली रिक्तियों की संख्या को भी बढ़ाकर 3517 कर दिया है।

इससे पहले अगस्त 2020 में जारी भर्ती विज्ञापन में पीओ/एमटी के 1167 पदों पर भर्ती की घोषणा की गयी थी। IBPS ने पीओ/एमटी (CRP PO/MT-X 2021-22) के लिए अप्लीकेशन विंडो फिर से ओपने करने से सम्बन्धित नोटिस 24 अक्टूबर को जारी किया।

ibps po

नोटिस के अऩुसार, उम्मीदवार आईबीपीएस पीओ/एमटी के लिए आज, 28 अक्टूबर से आवेदन कर सकेंगे और आवेदन की प्रक्रिया 11 नवंबर 2020 तक चलेगी। वहीं, प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 5 और 6 जनवरी 2021 को किया जाना है।  

इन बैंकों में होगी भर्ती 

बैंक ऑफ इंडिया – 734 पद

बैंक ऑफ महाराष्ट्र – 250 पद

केनरा बैंक – 2100 पद

पंजाब एंड सिंध बैंक – 83 पद

यूको बैंक – 350 पद

अंतिम तिथि  

 नई अंतिम तिथि 11 नवंबर 2020 

  शैक्षणिक योग्यता  

 स्नातक डिग्री, उत्तीर्ण करते हैं। साथ ही, ऐसे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं जो कि 5 अगस्त से 26 अगस्त 2020 के बीच पहले ओपेन हुई अप्लीकेशन विडों में सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन किसी कारणवश नहीं कर पाये थे।

यह भी पढ़ें : NEET counselling 2020: राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन स्थगित, ऐसे करना है अप्लाई 

हालांकि, ऐसे उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकते हैं जिन्होंने अगस्त में सफलतापूर्वक आवेदन किया था और उन्हें अक्टूबर 2020 के दौरान ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा के लिए में सम्मिलित होने का अवसर दिया गया था। आईबीपीएस ने योग्यता मानदंड के साथ निर्धारित आयु सीमा अधिकतम 30 वर्ष की कट-ऑफ डेट को भी बढ़ाकर आवेदन की नई अंतिम तिथि 11 नवंबर कर दिया है।

News Source – दैनिक जागरण

Akshansh

Owner Of E-Kalam News, Rapper At FreeFund Productions, works as a Freelance Hindi Journalist In Many Web News Channels, Having Ability To Work independently Is what I Learned From MySelf

Akshansh
Akshanshhttps://e-kalamnews.com
Owner Of E-Kalam News, Rapper At FreeFund Productions, works as a Freelance Hindi Journalist In Many Web News Channels, Having Ability To Work independently Is what I Learned From MySelf
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments