उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आजादी का अमृत महोत्सव पर ड्रोन शो ( Drone show in lucknow ) के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह कार्यक्रम राजधानी के रेजिडेंसी में आयोजित किया गया था। यह शो देश का अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन शो रहा जहां भारत के वीर सपूतों को नमन किया गया।
आजादी में यूपी का योगदान को दर्शाया गया
कार्यक्रम में आजादी से जुड़े नायकों और देश की आजादी में उत्तर प्रदेश के दिए गए योगदान को ड्रोन शो के जरिए लोगों के सामने प्रस्तुत किया गया। जो काफी ज्यादा खूबसूरत था और सोशल मीडिया पर लोग इसकी तस्वीरें जमकर शेयर कर रहे हैं साथ ही यूपी टूरिज्म के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट में भी इसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की है।
यह भी पढ़े : लखनऊ : अनुज्ञा श्रीवास्तव बनी स्टार मिस टीन इंडिया व 2022 की ज्यूरी सदस्य
सीएम योगी ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन
राजधानी लखनऊ के रेजिडेंसी में आयोजित किए गए इस खास कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी ने किया। इस खास कार्यक्रम में थीम थीम प्रथम भारतीय स्वाधीनता संग्राम सन 1857 से लेकर सन 1947 तक की गाथा को आसमान में एकसाथ 500 ड्रोन के माध्यम से संगीत, लेजर लाइट, रंग बिरंगे ड्रोन की कलाबाज़ियों द्वारा प्रस्तुत की गयी।
Comments are closed.