देशभर में टीकाकरण अभियान बीते कल यानी शनिवार से शुरू हो गया है। वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को कोरोना वैक्सीनेशन के पहले दिन चिह्नित 12 अस्पतालों में 845 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण हुआ। इसमें राहत की बात यह रही कि किसी भी स्वास्थ्यकर्मी में देरशाम तक वैक्सीन का कोई दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिला।
यह भी पढ़ें : यूपी : योगी सरकार ने बर्ड फ्लू के कारण 24 जनवरी तक पक्षियों के आयात पर लगाई रोक
पहले था संशय
बता दें पहले दिन 1200 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने का लक्ष्य था, लेकिन इसके सापेक्ष 70.44 फीसदी को ही वैक्सीन लगाई जा सकी। टीका लगवाने वालों में पहले तो थोड़ा संशय व डर था, लेकिन टीकाकरण के बाद इनमें उत्साह देखा गया। कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर अस्पताल, चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने लोहिया संस्थान तो रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व चिकित्सा मंत्री जय प्रताप सिंह ने बलरामपुर अस्पताल व केजीएमयू में टीकाकरण कार्य का जायजा लिया। लाभार्थियों को वैक्सीन की दूसरी डोज 15 फरवरी को दी जाएगी।
बता दें सुबह करीब आठ बजे से टीकाकरण में लगी टीम सभी अस्पतालों में पहुंचना शुरू हुई। नौ बजे तक सभी केंद्रों पर टीम वैक्सीन के साथ टीकाकरण के लिए तैयार हो गई। इसके बाद प्रधानमंत्री ने वर्चुअली संबोधित किया और टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू हुई। शाम तक 845 लोगों को टीका लगाया गया।
कहां, कितने लोगों का टीकाकरण हुआ।
यह भी पढ़ें : लखनऊ पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप
अस्पताल लाभार्थी
केजीएमयू 57
लोहिया संस्थान 63
पीजीआई 60
डफरिन अस्पताल 81
बलरामपुर अस्पताल 74
मोहनलालगंज सीएचसी 67
माल सीएचसी 75
चिनहट सीएचसी 65
एरा मेडिकल कॉलेज 69
टीएस मेडिकल कॉलेज 72
सहारा हॉस्पिटल 78
मेदांता हॉस्पिटल 84
Comments are closed.