राजधानी लखनऊ में बना जनेश्वर मिश्र पार्क दुनिया भर में फेमस है। लखनऊ में बना जनेश्वर मिश्र पार्क इतना बड़ा है कि एक बार में पूरा घूमना संभव नहीं होता। हालांकि लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अब इसका हल निकाल लिया है। लखनऊ के चिड़ियाघर के तर्ज पर ही जनेश्वर मिश्र पार्क में भी टॉय ट्रेन (toy train in Janeshwar Mishra Park) चलाई जाएगी। जिस का टिकट लेकर जनेश्वर मिश्र पार्क घूमने आए लोग और बच्चे ट्रेन की सैर का मजा ले सकेंगे। एक निजी चैनल द्वारा प्रकाशित की गई ख़बर के अनुसार जनेश्वर मिश्र पार्क में अगले साल 2023 में ट्रेन चलना शुरू होगी।
घूमने वालों को होगी सुविधा
इस बात में कोई शक नहीं है कि जनेश्वर मिश्र पार्क में टॉय ट्रेन चलने से घूमने वालों को काफी सुविधा मिलेगी। दरअसल जनेश्वर मिश्र पार्क कई एकड़ में फैला है। जिसको एक बार में घूमना काफी मुश्किल है। बच्चों के साथ पार्क में पहुंचना और उनके साथ घूमना काफी थकान भरा हो जाता है। लेकिन ट्रेन चल जाने से यह समस्या दूर हो जाएगी। ट्रेन का मजा भी मिलेगा और जनेश्वर मिश्र पार्क के नजारे भी। बता दें कि इससे पहले यहां बोटिंग की सुविधा शुरू की गई थी। इसके साथ ही अब जुरासिक पार्क बनाने की भी तैयारियों पर काम चल रहा है और बजट आवंटित कर दिया गया है।
पार्क के कोने-कोने तक पहुंचेगी टॉय ट्रेन
अगले साल से जनेश्वर मिश्र पार्क में चलने वाली टॉय ट्रेन की खास बात यह है कि यह ट्रेन जनेश्वर मिश्र पार्क के कोने-कोने तक पहुंचेगी। 378 एकड़ में बने इस पार्क को ट्रेन में बैठकर आसानी से घूम जा सकेगा। इससे पार्क का एक भी खूबसूरत नजारा नहीं छूटेगा। जानकारी है कि इस टॉय ट्रेन की तैयारियां पूर्ण रूप से पूरी हो चुकी है अगले साल तक इस टॉय ट्रेन को जनेश्वर मिश्र पार्क में चलाना शुरु हो जायेगा। हालांकि इस ट्रेन का टिकट कितना होगा इस बात की जानकारी अभी आधिकारिक रूप से सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़े : दुबग्गा : मकान के विवाद पर मारपीट, ईटा पत्थर चलने पर पहुंची पुलिस