Sunday, March 3, 2024
Home ऑटो Kawasaki Elektrode : बेहतरीन लुक्स के साथ लॉंच हुई यह E-Bike, जानिए...

Kawasaki Elektrode : बेहतरीन लुक्स के साथ लॉंच हुई यह E-Bike, जानिए डिटेल्स

भारतीय बाजारों में अब इलेक्ट्रिक बाइक और कार की काफी डिमांड बढ़ती जा रही है।  जिसके चलते अब कई देशी-विदेशी कंपनियां अपने अपने बाइक और कार के मॉडल भारत में लांच कर रही है। लेकिन अब इलेक्ट्रिक वाहन का ये क्रेज सर्फ मोटरसाइकिल तक ही सीमित नहीं है। अब इलेक्ट्रिक साइकिल भी लांच होने लगी है। हाल ही में विदेश की जनि मानी बाइक निर्माता कंपनी Kawasaki ने अपना एक ई मॉडल लांच किया है. जिसको Kawasaki Elektrode के नाम से जाना जा रहा है।  जब से Kawasaki Elektrode की तस्वीर सामने आयी है तब से भारतीय सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर काफी पसंद की जा रही है।

ऐसा इस लिए है,क्योंकि यह दिखने में बिलकुल बच्चो की साइकिल की तरह है। छोटी सी साइकिल की तरह दिखने वाली इस ई-बाइक (E-Bike) को बड़े लोग भी चला सकते हैं।  और यह काफी कूल है।  हालांकि अगर Kawasaki Elektrode की कीमत की बात की जाए तो शयद यह भारतीय लोगो के बजट में न आ पाए।  कावासाकी (Kawasaki)  वैसे भी अपने हाई प्रोफाइल बाइक मॉडल (High profile Bike Model) और एक्सपेंसिव स्पोर्ट्स बाइक (Expensive Bike) के लिए काफी चर्चित है।

Kawasaki Elektrode kaisi hai
Kawasaki Elektrode में आते हैं 3 mode . चित्र : गूगल

भारत में जल्दी आएगी Kawasaki Elektrode

भारत में Kawasaki Elektrode की चर्चा तेजी पर है। लेकिन भारतीय बाजारों में इसके आने की कोई उम्मीद अभी फिलहाल नहीं जताई जा रही है।  फिर भी इच्छुक लोग इस बाइक को विदेश में लॉन्च होने के बाद एक्सपोर्ट करवा सकते है।  हलाकि Kawasaki Elektrode कंपनी की पहेली इलेक्ट्रिक बाइक नहीं है। इससे पहले Kawasaki Ninja बाइक को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश किया गया था।  लेकिन Kawasaki Elektrode को कंपनी की इलेक्ट्रिक बाइक बताई जा रही है। 

बच्चो के लिए है Kawasaki Elektrode

Kawasaki Elektrode के कीमत की बात करें तो यह 1,099 USD (85,879.71 रुपए) विदेशी बाजार में तय की गई है। यह देखने में बिलकुल खिलोने जैसी है। क्योंकि Kawasaki द्वारा Elektrode का डिज़ाइन ख़ास बच्चो को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। लेकिन आप भी इस बाइक का आनंद उठा सकते हैं। मजेदार बात यह है की इस बाइक के लिए किसी भी लाइसेंस की ज़रुरत नहीं पड़ेगी। इसमें अलग अलग मोड के अनुसार बाइक की स्पीड निर्भर करेगी जिसके लिए निर्धारित किया हुआ पासवर्ड चाहिए होगा।

यह भी पढ़े : गजब के मॉडल में लॉन्च हुई यह इलेक्ट्रिक बाइक! मिल रहा 40000 का डिस्काउंट

3 mode में चलेगी Kawasaki Elektrode

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस बाइक में 3 मोड किये गए है।  जो इसकी स्पीड को कंट्रोल करने का काम करते है। इन तीनो Speed Mode में Low (8KMPH) medium Mode (12KMPH) और High Mode (20KMPH) है।  अगर आप यह बाइक अपने बच्चों को देते हैं तो आप पासवर्ड की मदद से इसकी स्पीड को अपने हिसाब से काबू में कर सकते हैं। वहीँ अगर  इसके वजन की बात की जाये तो इसका कुल वजन 45 किलो कंपनी द्वारा साझा किया है। 

इंडियन कंपनी का चल रहा जादू 

फिलहाल अभी भारतीय बाजार में ऐसी कोई भी विदेशी कंपनी नहीं है जिसकी बाइक को सड़कों पर भारत के लोग पसंद कर रहें है। भारतीय कंपनियों का जादू  भारत में चल रहा है।  Revolt RV 400 और Oben Rorr जैसी कंपनियों ने इलेक्ट्रिक बाइक की मार्किट कवर कर ली है। वही स्कूटी में HERO कंपनी अब तक अपने कई इलेक्ट्रिक स्कूटी के मॉडल उतार चुकी है।

Akshansh

Owner Of E-Kalam News, Rapper At FreeFund Productions, works as a Freelance Hindi Journalist In Many Web News Channels, Having Ability To Work independently Is what I Learned From MySelf

Akshanshhttps://e-kalamnews.com
Owner Of E-Kalam News, Rapper At FreeFund Productions, works as a Freelance Hindi Journalist In Many Web News Channels, Having Ability To Work independently Is what I Learned From MySelf
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

Akshansh

Owner Of E-Kalam News, Rapper At FreeFund Productions, works as a Freelance Hindi Journalist In Many Web News Channels, Having Ability To Work independently Is what I Learned From MySelf