रायबरेली: देश की राजधानी दिल्ली के सत्ता में बैठी आम आदमी पार्टी के पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती को आज यानी सोमवार को रायबरेली में बड़ी विचित्र स्थिति का सामना करना पड़ा आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोमनाथ भारती रायबरेली में पुलिस की टीम के साथ वार्ता कर रहे थे इस बीच उनके ऊपर एक युवक ने काली स्याही फेंक दी जिससे उनके चेहरे पर कलिक लग गई।
इस पूरी घटना के बाद विधायक सोमनाथ भारती ने युवक का पीछा किया और उसे काफी अपशब्द कहे वही अमेठी में दर्ज एक पुराने मामले में पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया है मिली जानकारी की माने तो आम आदमी पार्टी के विधायक व दिल्ली के पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती ने इसे भाजपाइयों की कारस्तानी बताया और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए।
बताया जा रहा है कि रायबरेली में विधायक सोमनाथ भारती सरकारी स्कूलों का निरीक्षण करने जा रहे थे जिसके दौरान पुलिस ने उनको रोका तो वह दरोगा को वर्दी उतरवाने की धमकी देने लगे जिसके बाद पुलिस अधिकारियों के साथ बहस में लगे थे तभी एक युवक ने उनके ऊपर काली स्याही फेंक दी सूचना मिलने पर अंजनी कुमार चतुर्वेदी ( सीईओ) मौके पर पहुंचे जिसके बाद नाराज विधायक सोमनाथ भारती ने इस पूरे मामले को भाजपाइयों की कारस्तानी बताया, विधायक ने कहा कि हमें डराने धमकाने की कोशिश भी करी गई पुलिस की मौजूदगी में शाही फेंकी गई।
यह भी पढ़े : लखनऊ: 12 जनवरी को LDA गिराएगा चारबाग का अवैध विराट होटल
सोमनाथ भारती पंचायत चुनाव के लिए तैयारियां कर रहे हैं जिसके लिए वह तैयारियों को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के लिए राजधानी लखनऊ से सटे रायबरेली पहुंचे थे उन्हें सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में रोका गया था आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती रविवार को रैली पहुंचे थे उन्होंने सोमवार को पुलिस ने गेस्ट हाउस से बाहर जाने से रोक दिया।
Comments are closed.