दिल्ली की ओर से खलने वाले धाकड़ बल्लेबाज धवन इस समय अपने प्रचंड फॉर्म में हैं। बता दें कल खेले गए मैच में गब्बर ने एक और शतक अपने नाम कर लिया। इससे पहले भी उन्होंने पिछले मैच में शतक जड़ा था। धवन IPL इतिहास के ऐसे पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इस लीग में लगातार दो शतक जड़े हैं. धवन ने इससे पहले शारजाह में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 101 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
यह भी पढ़ें : IPL 2020: KXIP को टक्कर देने उतरेगी DD, रोमांच हो सकता है मुकाबला
हालांकि उनका यह शतक बेकार गया. दिल्ली को पंजाब के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. पंजाब के खिलाफ शिखर धवन ने 61 गेंदों में नाबाद 106 रनों की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. धवन ने 19वें ओवर में अपना शतक पूरा किया. उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ पारी के दौरान 57 गेंदों में शतक और 28 गेंदों में 50 रन पूरे किए थे.
धवन ने पारी के 13वें ओवर में रवि बिश्नोई की गेंद पर छक्का लगाकर इस टूर्नामेंट में 5000 रनों के आंकडे को छूने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए. उनसे पहले सुरेश रैना, विराट कोहली, रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें : विरोधियों के खिलाफ 50% से अधिक मैच जीतने वाली Mumbai Indians इकलौती टीम है
विराट कोहली ने RCB के लिए साल 2016 में 4 बार 100 से ज्यादा का स्कोर किया था. 2011 में RCB के लिए ही क्रिस गेल ने 2 शतक जड़े. वहीं, हाशिम अमला ने पंजाब के लिए 2017 में 2 बार, शेन वॉटसन ने सीएसके के लिए 2018 में 2 बार 100 से ज्यादा का स्कोर किया है.
एक IPL सीजन में सर्वाधिक शतक
4 – विराट कोहली (2016) RCB
2 – क्रिस गेल (2011) RCB
2 – हाशिम अमला (2017) KXIP
2 – शेन वॉटसन (2018) CSK2 – शिखर धवन (2020) DC – (लगातार दो शतक)
लगातार चार पारियों में 50 रन से अधिक का स्कोर करने वाले बल्लेबाजों में धवन के अलावा विराट कोहली (2016 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) केन विलियमसन (2018 में सनराइजर्स हैदराबाद) शामिल हैं.