IND vs ENG: टेस्ट मैच की दूसरी सीरीज का पहला दिन काफी मनोरंजन भरा रहा पूरे खेल में रोहित शर्मा की पारी सबसे बेहतरीन रही रोहित शर्मा ने 161 रन बनाए जिसके बाद भारत का स्कोर 300 पहुंच गया 0 पर पहला विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा ने अकेले मोर्चा संभालते हुए बेहतरीन प्रदर्शन दिया है पहले चेतेश्वर पुजारा के साथ 85 रन बनाने की साझेदारी रही उसके बाद चौथा विकेट के लिए रहाणे के साथ 162 रन जोड़े।
18 चौके 2 छक्के
आज की खेल में रोहित शर्मा ने पारी संभालते हुए 18 चौके और दो छक्के जमाए इंग्लैंड की ओर से स्पिनर जैक लीच और मोइन अली ने दो-दो विकेट घटाएं, वहीं रूट और ओलि स्ट्रोन को एक-एक सफलता मिली।
यह भी पढ़े : Ind vs Aus: तीसरे दिन का खेल खत्म, शार्दुल-सुंदर ने टीम इंडिया को संभाला
चार टेस्ट मैच की सीरीज के दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम भारतीय ने 6 विकेट खोकर 300 रन जमाए हैं भारत को रोहित शर्मा को 161 के रूप में चौथा झटका लगा ही था कि 1 रन के भीतर रहाणे भी 67 रन बनाकर चलते बने, रोहित शर्मा और रहाणे के बीच 162 रन की दमदार साझेदारी देखने को मिली।
इसके बाद भारत को अश्विन के रूप में छठा झटका महसूस हुआ इससे पहले भारत की शुरुआत खराब रही है जब स्कोरबोर्ड पर 1 रन भी नहीं हुआ था तब नए गेंदबाज ओली स्टोन ने शुभ्मन गिल को चलता किया दूसरे विकेट के लिए रोहित शर्मा और पुजारा के बीच 85 रन की साझेदारी रही वही लंच से पहले 7 गेंदों के भीतर पुजारा 31 और फिर नए बल्लेबाज विराट 0 रन बना के आउट हो गए
Comments are closed.