Saturday, November 16, 2024
Homeजॉब्स & एजुकेशनICAI CA Exam 2021 : जुलाई में होने वाली परीक्षाओं के लिए...

ICAI CA Exam 2021 : जुलाई में होने वाली परीक्षाओं के लिए जारी हुआ Admit Card

ICAI CA Exam 2021 : Institute of chartered accountant of India ( ICAI ) द्वारा सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट एवं जुलाई में होने वाली फाइनल की परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं आपको इस बात की जानकारी हो कि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया द्वारा सीए परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड को लेकर ऑफिशियल वेबसाइट पर एक अपडेट जारी किया है जिसके अनुसार परीक्षा में बैठने वाला कोई भी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी नहीं भेजी जाएगी हर उम्मीदवार को एडमिट कार्ड संस्थान की वेबसाइट से ही डाउनलोड करना पड़ेगा.

ICAI CA Exam 2021

5 व 6 जुलाई से होगा आयोजन

मिली जानकारी के अनुसार फाइनल और इंटरमीडिएट कोर्स के लिए सीए परीक्षा 2021 का आयोजन 5 व 6 जुलाई से होना है. सीए एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org पर मौजूद है सभी छात्र अपने स्टूडेंट्स लॉगइन क्रैडेंशियल्स के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

एग्जाम ना देने का मिला विकल्प

Institute of chartered accountant of India द्वारा कोरोना महामारी को देखते हुए एक ऐसा विकल्प दिया गया है जिसमें जुलाई सीए परीक्षा अगले सेशन में भी छात्र दे सकते हैं इन स्टूडेंट्स को ऑफ आउट के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा यानी जो भी छात्र नहीं चाहते हैं कि वह इस बार सीए की परीक्षा में बैठे वह अगले सेशन में परीक्षाओं के लिए आवेदन अभी ऑनलाइन जारी कर सकते हैं.

यह भी पढ़े : GPSC Recruitment 2021 : 43 पदों पर नियुक्तियां जारी, 16 फरवरी तक करें अप्लाई

कैसे डाउनलोड करें ICAI Exam Admit Card ?

•ऑफिशियल वेबसाइट,icaiexam.icai.org पर विजिट करें।

•होमपेज पर उपलब्ध लॉगइन सेक्शन में अपना लॉगइन आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉगइन करें।

•एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें

•डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट निकल कर सुरक्षित रखें।

Akshansh

Owner Of E-Kalam News, Rapper At FreeFund Productions, works as a Freelance Hindi Journalist In Many Web News Channels, Having Ability To Work independently Is what I Learned From MySelf

Akshansh
Akshanshhttps://e-kalamnews.com
Owner Of E-Kalam News, Rapper At FreeFund Productions, works as a Freelance Hindi Journalist In Many Web News Channels, Having Ability To Work independently Is what I Learned From MySelf
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

Comments are closed.

Most Popular

Recent Comments