Covid vaccine World Record : हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए राज्य सरकारों से वैक्सीनेशन का बोझ उतार दिया था, उसके बाद सब को मुफ्त में टीका लगाए जाने की बात कही थी. जिसका बीते सोमवार से पहला दिन था और पहले ही दिन भारत ने एक बड़ा मुकाम हासिल किया है दरअसल पहले ही दिन भारत में 8 मिलियन लोगों को टीका लगाया गया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से कोरोना के खिलाफ लड़ाई को और मजबूती देने के लिए अपील की, microblogging platform Twitter के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संदेश देते हुए कहा कि भारत में टीकाकरण अभियान के इस चरण का सबसे अधिक लाभ देश के गरीबों, मध्यम वर्ग और युवाओं को होना है। वह बोले कि सहभागिता के माध्यम से भारत कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई को और मजबूती देने के लिए कृतसंकल्प है।
भारत ने सोमवार को करीब 8 मिलियन लोगों को टीका लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी ऑफिशल टि्वटर अकाउंट से ट्वीट करके इसके लिए देशवासियों को बधाई भी दी है आपको इस बात की जानकारी हो कि इससे पहले 1 अप्रैल को 48 लाख से ज्यादा डोज दी गई थी।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी
बता दे कि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कहा गया है कि कोरोना वैक्सीनेशन के लिए संशोधित गाइडलाइन के पहले ही दिन देशभर में वैक्सीन की 8000000 से भी ज्यादा डोज लगाई जा चुकी है वहीं 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान देश में सफलतापूर्वक चल रहा है और 16 जनवरी के बाद से यह सबसे ज्यादा लगाई जाने वाली खुराक का आंकड़ा है।
यह भी पढ़े : World Music Day 2021 : भारत में बदल रही है संगीत की परिभाषा
प्रधानमंत्री ने दी बधाई
आज रिकॉर्ड संख्या में हुआ टीकाकरण हर्षित करने वाला है. कोविड-19 से लड़ाई में टीका हमारा सबसे मजबूत हथियार बना हुआ है. जिन लोगों का टीकाकरण हुआ, उन्हें बधाई और अग्रिम पंक्ति के वे सभी कर्मी प्रशंसा के पात्र हैं, जिन्होंने इतने लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत की.’’
Comments are closed.