Controversy over namaz in Lulu Mall in Lucknow : राजधानी लखनऊ में बना लुलु मॉल बनने से पहले से ज्यादा बनने के बाद से चर्चा में है। मॉल को खुले हुए अभी एक महीना भी पूरा नहीं हुआ की देश की प्रमुख समाचार एजेंसियों की सुर्खियां बन गया। दरअसल हाल ही में लुलु मॉल में कुछ लोगों की नमाज पढ़ते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुई। जिसके बाद से विश्व हिंदू परिषद और अन्य संगठन इस पूरे मामले का विरोध कर रही हैं। Lulu mall का यह विवाद दिन पर दिन उलझता जा रहा है। नमाज़ पढ़ने की चर्चाओं के बाद अब इस मामले में नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है।
गलत दिशा में युवक पढ़ रहे थे नज़म
एक निजी चैनल द्वारा की गई जांच-पड़ताल में इस बात का खुलासा हुआ की वीडियो में देखे जा रहे लोग गलत दिशा में बैठकर और गलत वक्त पर नमाज अदा कर रहे थे। जिसकी जानकारी कई मुस्लिम धर्मगुरुओं ने साझा की। इसके बाद से ही कयास लगाई जा रही है कि यह सभी लोग मुस्लिम जाति से ताल्लुक नहीं रखते। जिसके बाद से यह पूरा मामला और भी ज्यादा उलझ गया। अब मिली झूली प्रतिक्रिया है सोशल मीडिया पर देखने मिल रही है। कुछ लोगों का यह भी कहना है इस इस तरह चीजें जान पूछ कर दो धर्मों के लोगों को लड़ाने के लिए की जा रही है।
यह भी पढ़े :लखनऊ में इन 3 लोकेशन पर लोग बनाने आते हैं Reels, सोशल मीडिया पर हैं चर्चित
केवल नमाज पढ़ने के लिए ही मॉल में गए थे लोग
सीसीटीवी की फुटेज वायरल होने के बाद इस बात को भी बताया गया कि नमाज पढ़ते वह सभी लोग केवल नमाज पढ़ने के मकसद से ही मॉल के अंदर गए थे। मॉल में मौजूद गार्ड ने उन्हें रोका भी, हालांकि वह सभी लोग तीसरे फ्लोर पर जाकर खाली जगह पर बैठ कर नमाज पढ़ने लगे। जिसकी लोगों ने वीडियो बनाई और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी। जानकारी हो कि विश्व हिंदू परिषद के कुछ लोग भी मॉल के अंदर सुंदरकांड पढ़ने पहुंचे। जिसकी कार्यवाही करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया और 14 दिन की सजा दी।