उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित लिवाना होटल में बीते 24 अक्टूबर को स्टार मिस और मिस्टर इंडिया 2022 के मेगा ऑडिशन का आयोजन किया गया। जहां पिछले साल 2021 की मिस लखनऊ फैशनइंस्टा अनुज्ञा श्रीवास्तव ( Anugya Srivastava ) को ज्यूरी के तौर पर आमंत्रित किया गया था।
इस ऑडिशन में देश के कोने-कोने से आए लोगों में से फाइनलिस्ट का चयन किया जाएगा। वही मौके पर ज्यूरी अनुज्ञा श्रीवास्तव ने कहा ‘सपने वो नहीं होते जो हम नींद में देखते हैं, असली सपने वो होते हैं जो हमें सोने नहीं देते और उन्हें पूरा करने में इंसान लग जाता है’.
यह भी पढ़ें : सुल्तानपुर : 5000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए दरोगा दिनेश यादव
कौन है अनुज्ञा श्रीवास्तव ?
अनुज्ञा श्रीवास्तव दिल्ली पब्लिक स्कूल लखनऊ के 12वीं के छात्रा हैं. बीते साल अनुज्ञा श्रीवास्तव ( Anugya Srivastava ) ने जयपुर में मिस लखनऊ फैशनइंस्टा का खिताब अपने नाम किया था। छोटी सी उम्र में अनुज्ञा श्रीवास्तव ने अपने भविष्य की ओर कदम बढ़ाना शुरू कर दिया, और अपने स्कूल और परिवार का नाम रोशन कर रही है। अनुज्ञा श्रीवास्तव को मिली इस सफलता के बाद उनके प्रशंसकों ने उन्हें बधाइयां दी। वहीं प्रोड्यूशन के फाउंडर ऋषि रक्षित ने बताया कि हर कंटेस्टेंट को भरपूर सपोर्ट दिया जा रहा है।युवाओं के
लिए हमारा प्लेटफ्राम बेहतरीन मंच साबित होगा।
Comments are closed.