DAP 2020 : भारत में राफेल विमान आने के बाद से भारत की सैन्य ताकत और मजबूत हो चुकी है जिसके बाद अब नई रक्षा खरीद प्रक्रिया के लिए सरकार ने मंजूरी दे दी है जिसके बाद भारत की सैन्य ताकत दुगनी से चौगुनी हो सकती है बता दें कि सैनिक साजों सामान और हथियारों के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करने के लक्ष्य पर केंद्रित नई रक्षा नीति खरीद प्रक्रिया की घोषणा कर दी गई है , नहीं खरीद प्रक्रिया में बड़ा बदलाव करते हुए हथियारों और सैन्य साजो सामान को किराए पर लेने का विकल्प खोल दिया गया है।
Make In india के तहत घरेलू कंपनियों को ताकत देने की व्यवस्था
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा खरीद परिषद की सोमवार को हुई बैठक में डीएपी 2020 पर मुहर लगाई गई राजनाथ सिंह ने कहा कि नई रक्षा खरीद प्रक्रिया में मेक इन इंडिया के तहत घरेलू रक्षा कंपनियों को ताकत देने की पूरी व्यवस्था की जा रही है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के विजन के अनुरूप है इसका लक्ष्य भारत को रक्षा क्षेत्र में एक वैश्विक मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने का है।
राजनाथ सिंह की माने तो सुरक्षा क्षेत्र की हाल में घोषित प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की नई नीति के मध्य नजर डीएपी 2020 में घरेलू कंपनियों को प्रोत्साहित करने का प्रावधान रखा जा रहा है बता दें कि मेक इन इंडिया के तहत घरेलू कंपनियों को ताकत देने की व्यवस्था करी जा रही है जिससे देश की अर्थव्यवस्था में सुधार देखने को मिल सकता है।