उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक आ रहे हैं ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं में आपसी मेलजोल ज्यादा पहले के मुकाबले होता देखा जा रहा है, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आवास उनसे मिलने पहुंचे। जानकारी सामने आई है की उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आवास पर भोजन का आयोजन किया गया है जिसमें सम्मिलित होने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पधारे हैं।
वहीं सूत्रों के हवाले से यह खबर भी सामने आई है कि भारतीय जनता पार्टी के संगठन के लोग भी इस भोजन आयोजन में उपस्थित रहेंगे वही मुख्यमंत्री योगी और आर एस एस के कृष्ण गोपाल भी केशव प्रसाद मौर्या के आवास पर उपस्थित होंगे। आपको इस बात की जानकारी हो केशव प्रसाद मौर्य के बेटे की शादी हुई है, उनके बेटे की शादी के मौके पर यह एक बधाई वाली औपचारिकता की मुलाकात में शामिल होगी।
यह भी पढ़े : Covid vaccine : पहले ही दिन भारत ने 8 million लोगों को vaccine लगा कर बनाया World Record
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश कुमार मौर्या की शादी राजधानी लखनऊ से सटे रायबरेली में हुई वही शादी में पूरा प्रोटोकॉल का पालन किया गया इस दौरान बेहद करीबी लोग ही शादी समारोह में सम्मिलित हुए थे इस बात की जानकारी खुद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करके दी थी। उन्होंने ट्वीट किया कि कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए परिजनों के साथ मेरे सुपुत्र चि० योगेश कुमार मौर्य का शुभ विवाह अंजलि मौर्य संग संपन्न हुआ। इस अवसर पर मैं आप सभी के आशीर्वाद व शुभेच्छाओं की कामना करता हूं। कोविड के कारण आप सभी का प्रत्यक्ष आशीर्वाद प्राप्त करने से वंचित रहा।
Comments are closed.