उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अवध चौराहे पर एक एक्सीडेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, आपको बता दें की वायरल वीडियो इतना खतरनाक है कि देखने पर ही भय हो जायेगा।दरअसल जिस युवक का एक्सीडेंट हुआ वह चौराहे पर मोबाइल पर बात करते हुए सड़क क्रॉस कर रहा था, तभी आलमबाग की ओर से आती तेज रफ्तार कार दिखी और युवक आगे पीछे होने लगा. इसी बीच कार चालक ने उसे उड़ा दिया ,कार से हुई टक्कर इतनी भयानक थी कि युवक 8 फीट हवा में उछला और सिर के बल गिर गया ।
हादसे में युवक की मौत हो गई, इसका वीडियो गुरुवार दोपहर को सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हुआ वहीं इस पूरे मामले में कृष्णा नगर के इंस्पेक्टर आलोक कुमार राय ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती 17 जुलाई की यह पूरी घटना है जिसमें कार की टक्कर से 32 साल के अनिल उपाध्याय की मौत हो गई वह जौनपुर के रहने वाले थे।
यह भी पढ़े : Breaking News : LDA में शराब पीते रंगे हाथों पड़े गए कर्मचारी
अनिल आलमबाग के विजय नगर स्थित एक निजी कंपनी में काम करते थे, अनिल फोन पर बात करते हुए चौराहा पार कर रहे थे इसी बीच आलमबाग की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी टक्कर से वह 8 फीट ऊपर उछलने के बाद सिर के बल सड़क पर गिरे और घायल हो गए, जब पुलिसकर्मी उन्हें अस्पताल ले जा रहे थे तभी रास्ते में उनकी मौत हो गई। थाना कृष्णा नगर के इंस्पेक्टर ने बताया कि अनिल के भाई आकाश की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, और कार चालक की तलाश जारी है।
Comments are closed.