यूपी में बारिश का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। गंगा का जलस्तर काफी ऊफान पर दीखता नजर आ रहा है। वहीं वाराणसी, जौनपुर, प्रतापगढ़, गाजीपुर, गोरखपुर सहित कई जिलों में बुधवार सुबह से भारी बारिश हो रही है, जो अभी तक थमने ले रही है।
प्रतापगढ़ जिले से सटे कुछ शहरों और इलाको में बाढ़ का प्रकोप बढ़ गया। घरों में पानी घुसने की नौबत आ गई है। पिछले 2 दिनों से जीवन अस्त व्यस्त दिख रहा है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिन उत्तर प्रदेश के विभिन्न अंचलों में भारी बारिश होगी। इसका कारण बिहार पर केन्द्रित एक चक्रवातीय दबाव बताया गया है। विभाग की ओर से जारी चेतावनी में कहा गया है कि अगले 24 घंटों में प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ भारी बारिश और कहीं-कहीं वज्रपात की घटनाएं भी हो सकती हैं।
यह भी पढ़ें : लखनऊ के अवध चौराहे पर हुए एक्सीडेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
आपको बता दें खीरी के धौरहरा में सबसे अधिक 16 सेंटी दर्ज की गई। इसके अलावा आगरा के खैरागढ़ में 11-11, महोबा, बस्ती,रायबरेली, एटा, कासगंज में आठ-आठ, मुरादाबाद, कांठ, कानपुर नगर, प्रतापगढ़ केपट्टी , गाजीपुर में सात-सात सेण्टीमीटर बारिश रिकार्ड की गई।