उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आगामी त्यौहारों और बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों को देखते हुए धारा 144 लगाने का फैसला लिया गया है जो 10 जुलाई तक लगाया जाएगा। जानकारी के अनुसार संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था पीयूष मोर्डिया लखनऊ कमिश्नरेट में 10 जुलाई तक सीआरपीसी की धारा 144 लागू (Section 144 in Lucknow) करने का आदेश जारी किया है।
कानपुर में भी चल रही धारा 144
आगमी त्योहारों और कोरोनावायरस संक्रमण को ध्यान में रखते हुए 10 जुलाई तक लखनऊ में धारा 144 लागू कर दी जाएगी। वही कानपुर शहर में भी धारा 144 लागू कर दी गई है। याद हो कि बीते कुछ समय पहले कानपुर में जुम्मे की नमाज के बाद हिंसा का माहौल देखने मिला था जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने त्योहारों को देखते हुए कानपुर में धारा 144 लागू रखने का फैसला लिया है। धारा 144 लगाने का यह फैसला ठीक जुम्मे की नमाज से 1 दिन पहले लिया गया है। जिसके चलते शहरों में धरना प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है इसका आदेश जेपीसी आनंद प्रकाश तिवारी ने जारी किया।
यह भी पढ़े : डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सीएम योगी की तस्वीर से छुड़ाए जाले