Mulayam Singh कोरोना पॉजिटिव : समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री Mulayam Singh कोरोना पॉजिटिव पाए गए है ,वही उनकी पत्नी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उनको गुड़गांव के मेदांता अस्पताल ले गए थे जिसके बाद वहां उनकी जांच की गई जांच में मुलायम सिंह यादव और उनकी पत्नी दोनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।
यह भी पढ़े :यूपी उपचुनाव : विपक्ष की बातों में रहेगा दम या सीएम योगी का जारी रहेगा जलवा
जानकारी की माने तो उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आने वाले यूपी के उपचुनाव को लेकर मीटिंग कर रहे थे जहां अचानक ही वह अपने पिता मुलायम सिंह यादव से मिलने गुड़गांव के मेदांता अस्पताल पहुंचे, वहां डॉक्टरों ने बताया कि उनको सांस लेने में तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है जिसके बाद उनकी को ना जांच करी गई, जांच के बाद समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई.
आपको जानकारी हो कि उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव पिछले कुछ समय से काफी बीमार चल रहे हैं जिसके कारण उनको कई बार अस्पतालों में भर्ती भी कराया गया.
यह भी पढ़े : अनलॉक-5.0 : कल से खुल रहे सिनेमा और स्कूल इन बातों का रखना होगा ध्यान
पत्नी संग घरेलू सहायक भी पॉजिटिव
मुलायम सिंह यादव की रिपोर्ट के साथ ही उनकी पत्नी साधना कीवी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसके बाद उनको भी मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया है वहीं के घर में काम करने वाली सहायक भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है वह भी फिलहाल इस समय अस्पताल में भर्ती है और तीनों का इलाज चल रहा है।