मिशन शक्ति : उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ता ही नजर आ रहा है, फिर चाहे वो हाथरस की घटना हो या फिर उस महिला की जिसने विधानसभा के सामने खुद को आग लगा ली, महिलाओं पर बढ़ते यौन अपराधों को रोकने के लिए अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एक्शन में नजर आ रही है।
बता दें कि प्रदेश की योगी सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति की शुरुआत कर दी , इस मिशन के अंतर्गत लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी क्योंकि सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस के हाथों में ही होती है
यह भी पढ़े : IGNOU Admission के लिए बढ़ी आवेदन करने की तिथि, जल्द करें अप्लाई
मिशन शक्ति 2020 के तहत महिलाओं बच्चियों के साथ छेड़छाड़ अपराध करने वाले 12 शातिर अपराधियों को पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ ने 6 महीने के लिए लखनऊ की सीमा से जिला बदर कर दिया है बता दें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाए जा रहे अभियान मिशन शक्ति 2020 के तहत कई थाना क्षेत्रों में गुंडा नियंत्रण अधिनियम 1970 के तहत 12 लोगों को 6 महीने के लिए लखनऊ की सीमा से निष्कासित कर दिया गया है
यह भी पढ़े : NEET Result जारी, शोएब आफताब ने टॉप कर बनाया रिकॉर्ड
जानकारी हो कि प्रदेश में बढ़ते अपराधों को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर विपक्ष ने काफी सवाल खड़े किए थे शायद उन सवालों का जवाब ही यह मिशन शक्ति है, महिलाओं की सुरक्षा में अब यह मिशन कितना सफल होगा यह तो वक्त ही बताएगा।