Manaknagar Sucide : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मानकनगर से आत्महत्या का बड़ा मामला सामने आया है। जहां अवसाद से जूझ रही महिला ने अपने पति को बेटी के सामने खुद को गोली मार दी। जानकारी के अनुसार महिला मानक नगर के बिल्डर ज्ञान सिंह आहलूवालिया की पत्नी थी। महिला 7 साल से डिप्रेशन की शिकार थी और काफी इलाज के बाद भी महिला की हालत में सुधार नहीं आ रहा था। बता दें कि अवसाद के दौरान महिला ने अपनी बेटी के सामने ही खुद को गोली से उड़ा दिया।
हादसे के बाद अस्पताल लेकर भागे
पुलिस को जानकारी देते हुए बेटी हरप्रीत ने बताया कि उसकी मां काफी वक्त से मानसिक डिप्रेशन की शिकार थी उनका इलाज भी चल रहा था। हरप्रीत ने बताया कि जब वह ऑफिस से लौटकर घर आई तो सब ने साथ बैठकर खाना खाया उस टाइम नई कार खरीदने को लेकर बात हुई। हालाकि ऐसा नहीं लग रहा था कि उसकी मां ऐसा कोई कदम उठाने वाली है। बेटी ने बताया कि खून से लथपथ मां को वह जब लेकर पहुंची, लेकिन वो बच नहीं सकी।
लाइसेंसी रिवाल्वर से मारी गोली
ज्ञान सिंह को पता था कि उसकी पत्नी को मानसिक समस्या है। जिसके कारण उसने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर को लॉकर में रखा था और उसकी चाबी वह हमेशा अपने पास छुपा कर रखते थे। बेटी ने बताया कि लॉकर की चाबी वह हर रोज नई जगह छुपाते थे। बीते शुक्रवार को उन्होंने चश्मे के केस में चाबी रखी थी पता नहीं मां को कैसे मिल गई। फिलहाल परिजनों ने अवसाद के कारण खुदकुशी (Manaknagar Sucide) की बात कही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से गोली किस स्थिति में लगी है, यह बात स्पष्ट हो जाएगी।
यह भी पढ़े : बंगाल के हावड़ा में आज भी हिंसा, आंसू गैस छोड़ने पर मजबूर पुलिस