आपने अक्सर बड़े-बड़े घोटालों के बारे में सुना होगा जो अरबों करोड़ों के होते हैं, लेकिन लखनऊ से लगे बाराबंकी की जेल में नींबू का घोटाला देखने को मिला। हाल ही में कारागार मंत्री जेल का निरीक्षण करने बाराबंकी पहुंच गए जहां कैदियों ने उन्हें अपनी आपबीती सुनाई। कैदियों का कहना है कि जेल में उन्हें खाने में नींबू नहीं दिया जाता। जब पड़ताल हुई तो पता चला 3 महीने में 36 क्विंटल नींबू कैदियों को खिलाने के लिए खरीदे गए थे।
नींबू की फर्जी बिलिंग कराते थे कर्मचारी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पता चला कि 3 महीने में 36 कुंटल नींबू खरीद गए थे (Lemon scam in Barabanki jail) जिसके चलते फर्जी बिलिंग करवाने वाले 4 कर्मचारियों को कारागार मंत्री द्वारा निलंबित कर दिया गया वहीं पूरे मामले की जांच की जा रही। मीडिया रिपोर्ट की मानें कैदियों द्वारा की गई शिकायत के बाद कारागार मंत्री ने कैदियों के साथ बैठकर भोजन भी किया।
एक कौर के बाद ही उठ गए कारागार मंत्री
सूत्रों ने बताया कि मंत्री कैदियों के साथ खाना खाने बैठे और एक ही कौर खा कर उठ गए। खाना इतना खराब था कि मंत्री से खाया नहीं गया। उसके बाद मंत्री ने जिम्मेदार कर्मचारियों को सतर्क किया वहीं घोटाले में शामिल चार कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है।
यह भी पढ़े : वायरल वीडियो ! ताज महल में ठुमके लगाना युवती को पड़ा महंगा! मांगी माफ़ी