Kanpur Volience : उत्तर प्रदेश के कानपुर में बीते 3 जून को हुई हिंसा के बाद माहौल काफी गर्म नज़र आ रहा है। कानपुर में भड़की हिंसा और पत्थरबाजी के बाद यूपी पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है। आज उत्तर प्रदेश पुलिस ने कानपुर में पत्थरबाजी करने वाले 40 लोगों की तस्वीरें जारी की है। इसके साथ ही लोगों से इन्हें पहचान कर जानकारी देने की भी अपील की है। जानकारी की माने तो यूपी पुलिस द्वारा कहा गया है कि पत्थरबाजों की पहचान बताने वालों की पहचान को गुप्त रखा जाएगा।
गैंगस्टर एक्ट के तहत हो रही कार्यवाही
जानकारी की माने तो इन सभी हिंसा भड़काने वाले लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बात की जानकारी भी सामने आई कि आरोपियों की पहचान हो जाने के बाद उनके पोस्टर जगह-जगह लगाने की तैयारी की जा रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीए एनआरसी के विरोध में हुए बवाल की तर्ज पर कानपुर हिंसा के उपद्रवियों के पोस्टर शहर और चौराहे पर होल्डिंग के तौर पर लगाए जाने की संभावनाएं सामने आ रही है।
नमाज के बाद हुई थी हिंसा
जानकारी हो कि बीते 3 जून को कानपुर में नमाज के बाद नई सड़क इलाके में पथराव फायरिंग और बम बाजी हुई थी जिसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार ताबड़तोड़ एक्शन लेती नजर आ रही है। पर आज यूपी पुलिस द्वारा 40 लोगों की तस्वीरें शामिल की गई है जो पत्थरबाजी और बम बाजी में शामिल थे।
यह भी पढ़े : धार्मिक टिप्पणी करने पर बीजेपी ने लिया अपना नेताओं पर एक्शन, सस्पेंड हुई नुपुर शर्मा