Saturday, November 16, 2024
Homeलखनऊ लोकलसपा नेताओं में मारपीट गाली गलौज, जिलाध्यक्ष बोले यादव है रिहर्सल होता...

सपा नेताओं में मारपीट गाली गलौज, जिलाध्यक्ष बोले यादव है रिहर्सल होता रहता है

हरदोई में समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में जमकर मारपीट हुई गाली गलौज व बवाल हुआ (Fight and abuse among SP leaders) । सपा नेताओं की आपसी मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष का कहना है कि यादव लोग हैं रिहर्सल करते रहते हैं कभी जरूरत पड़ेगी तो बाहर भी काम आएगा। सपा जिलाध्यक्ष की पूर्व में हिस्ट्रीशीट खुली है और जिला बदर भी रह चुके है। घटना उस समय घटी जब मासिक बैठक थी। सपा कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष उनके बेटे व ड्राइवर पर मारपीट का आरोप लगाया है।

सपा कार्यकर्ताओं की आपस में मारपीट और हंगामा की तस्वीर हरदोई के समाजवादी पार्टी कार्यालय की है। यहां पर लोकसभा प्रत्याशी बनाई गई उषा वर्मा की मौजूदगी में एक मासिक बैठक आयोजित की गई थी। मासिक बैठक का आयोजन समाजवादी पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत बनाने के लिए किया गया था लेकिन नारेबाजी को लेकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी आपस में भिड़ गए जमकर मारपीट हुई हंगामा हुआ और गाली गलौज हुआ। सपा कार्यालय पर मारपीट गाली गलौज और हंगामा के दौरान अफरा तफरी मच गई।

यह भी पढ़े : Hit and Run Law Strike : लखनऊ में पेट्रोल-डीजल की कमी, हजरतगंज में लोगों की भीड़ और ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल

सपा युवजन सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष हरि नाम सिंह यादव ने आरोप लगाया है कि उन्होंने उषा वर्मा और अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाए थे जिसके बाद समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष उनके पुत्र और ड्राइवर ने नाराजगी जताते हुए गाली गलौज कर मारपीट की है। लोकसभा प्रत्याशी उषा वर्मा ने कहा की कोई बहुत बड़ी बात नहीं है आपस में कुछ विवाद हुआ है।

हंगामा मारपीट और गाली गलौज के प्रकरण पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह यादव वीरे का अलग ही तर्क था। उन्होंने बताया कि हम यादव लोग हैं रिहर्सल करते रहते हैं जैसे विभिन्न जगहों पर रिहर्सल होता है ऐसे ही उर्जा बनाए रखने के लिए हम लोग भी रिहर्सल करते हैं कहीं अगर बाहर जरूरत पड़ेगी तो यह रिहर्सल काम आएगा। आपको बताते चलें कि समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष की हिस्ट्री सेट खुली हुई है और वह जिला बदर भी रह चुके हैं।

Akshansh

Owner Of E-Kalam News, Rapper At FreeFund Productions, works as a Freelance Hindi Journalist In Many Web News Channels, Having Ability To Work independently Is what I Learned From MySelf

Akshansh
Akshanshhttps://e-kalamnews.com
Owner Of E-Kalam News, Rapper At FreeFund Productions, works as a Freelance Hindi Journalist In Many Web News Channels, Having Ability To Work independently Is what I Learned From MySelf
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments