राजधानी लखनऊ के केसरबाग इलाके में एक सड़क के कुत्ते ने कमाल कर दिखाया। दया सर एक चोर पर्स और मोबाइल चोरी करके भाग रहा था जिसको चोरी करते देख कुत्ते ने उसे दबोच लिया और कुत्ते की वजह से वह चोर पकड़ा गया। बता दे कि चोर ने कैसरबाग बस अड्डे मैं सोते वक्त एक ड्राइवर कब पर चोरी किया और वहां से भागने लगा इस बीच ड्राइवर की भतीजी ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर कुत्ते के कानों में पहुंचा दो कुत्ते ने चोर का पीछा करना शुरू किया जिसके कारण चोर पकड़ा गया।
रोज कुत्ते को खाना खिलाता था ड्राइवर
पीड़ित ड्राइवर ने फौरन चोर के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई। वही यह बात भी सामने आई है कि ड्राइवर सड़क के उस कुत्ते को रोज खाना खिलाता था। ड्राइवर ऑटो चालक है। जानकारी की मानें तो शुक्रवार की दोपहर राजेश ऑटो में सो रहा था तभी एक युवक उसकी जेब से पर्स और मोबाइल लेकर भाग गया पास ही राजेश की भतीजी अनुप्रिया थी जिसमें चिल्लाकर राजेश की नींद खोल दी।
डब्बू है कुत्ते का नाम
ऑटो ड्राइवर की भतीजी अनुप्रिया ने बताया कि पालतू कुत्ते डब्बू ने चोर का पीछा किया कुत्ते के खौफ के कारण पर्स और मोबाइल लेकर भाग रहा युवक लड़खड़ा कर जमीन पर गिर गया कुछ देर बाद राजेश ने पिटाई के बाद पर सर मोबाइल अपना वापस छीन लिया इसके बाद केसर बाग कोतवाली में शिकायत दी गई। कोतवाली में इंस्पेक्टर ने जानकारी दी कि परसों मोबाइल चोरी की वारदात की सूचना नहीं दी गई है ऑटो ड्राइवर ने भी चोरी के आरोपी युवक को नहीं सौंपा।
यह भी पढ़े : मानकनगर : पति और बेटी के सामने महिला ने खुद को मारी गोली