उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Deputy CM Brijesh Pathak) लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। कभी सिविल अस्पताल तो कहीं किसी अन्य सरकारी दफ्तर में। हाल ही में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक सीएमओ दफ्तर पहुंचे जहां की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी शेयर की जा रही है। दरअसल मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ कार्यालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर पर जाले और धूल लगी थी। जिसको देख उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक उसे साफ करने लगे। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा शेयर की जा रही है।
जिम्मेदारों को लगाई डिप्टी सीएम ने फटकार
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Deputy CM Brijesh Pathak) जब दफ्तर के अंदर पहुंचे तो वहां कई चीजों की हालत काफी खस्ता थी। मेज पर रखा कंप्यूटर भी धूल फांक रहा था। साथ ही अलमारी में रखी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर पर भी धूल और जाले लग रहे थे। इसे देख उप मुख्यमंत्री से रहा नहीं गया। उन्होंने अपनी चप्पल उतारी,कुर्सी पर चढ़े, और सीएम योगी की तस्वीर साफ करी। जिसके बाद उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों को फटकार लगाई।
यह भी पढ़े : लखनऊ के इस अवैध हुक्का बार में धुआं उड़ाते बच्चों का वीडियो वायरल, मालिक गिरफ्तार