Dengue in Lucknow : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ इस वक्त डेंगू के प्रकोप को झेल रहा है। सरकारी अस्पताल हो या प्राइवेट सभी में डेंगू के मरीजों की संख्या में आए दिन इज़ाफा देखने को मिल रहा है। एक तरह जहां लखनऊ कोरोना मुक्त हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ़ डेंगू बुखार जिमीदारों की चिंता बढ़ा रहा है। लगातार डेंगू से मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है।
लखनऊ में डेंगू से 7 की मौत (7 People died from dengue in Lucknow)
राजधानी लखनऊ में डेंगू (Dengue in Lucknow) की चपेट में आकर अब तक 7 लोग दम तोड़ चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोमवार को एक निजी अस्पताल में भर्ती डेंगू पंडित पत्रकार की भी मौत हो गई। पत्रकार का नाम खालिद रहमान था डॉक्टरों का कहना है कि वह डेंगू के साथ-साथ कई अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थे। इसी के बीच डेंगू के 40 से भी ज्यादा नए मरीज दर्ज किए गए। शासन-प्रशासन लगातार डेंगू को काबू करने का प्रयास कर रहा है। कई घरों को डेंगू के लारवा मिलने पर नोटिस भी जारी किया गया।
लखनऊ के इन इलाकों से मिले सबसे ज्यादा डेंगू मरीज
शहर भर में कई इलाकों से डेंगू के मरीज दर्ज किए जा रहे हैं। (dengue in lucknow today) हालांकि हाल ही में दर्ज किए गए 45 मरीज में से सर्वाधिक चंदननगर इंदिरा नगर में से चार चार मरीज पाए गए। इसके अलावा तीन-तीन मरीज़ माल रोड, रेड क्रॉस, चिनहट,अलीगंज,टूडियागंज और गुडंबा थाना क्षेत्र में मिले। वहीं 2-2 डेंगू के केस गोसाईगंज काकोरी मलिहाबाद बीकेटी से मिले।
Dengue in Lucknow: लोक बंधु अस्पताल बना डेंगू डेडीकेटेड
उत्तर प्रदेश योगी सरकार डेंगू (dengue in lucknow 2022) से निपटने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। आपको बता दें कि लखनऊ का लोक बंधु अस्पताल पूर्ण रूप से डेंगू के लिए उपलब्ध करा दिया गया है, यानी लोकबंधु डेंगू डेडीकेटेड हॉस्पिटल है। डेंगू के मरीज अभी इसी अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। बीते सोमवार को शासन की बैठक में प्रमुख सफेद चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य ने अस्पताल के जिम्मेदार अधिकारियों को डॉक्टर की तैनाती समेत अन्य संसाधन जुटाने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें: Dengue Fever : आयुर्वेद के पास है प्लेटलेट्स जल्दी बढ़ाने के उपाय
एलडीए स्थित लोक बंधु के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजय शंकर त्रिपाठी के अनुसार लोकबंधु अस्पताल में पूर्ण 318 बैठे जैसे ही डेंगू डेडीकेटेड हॉस्पिटल बनाने के आदेश दिए गए अस्पताल ने तैयारियां शुरू कर दी यहां पर डेंगू के साथ-साथ दूसरे मरीजों का इलाज किया जा रहा है।