Home ऑटो बड़ी-बड़ी कंपनियों की क्लास लगा देगी ये Made in India बाइक

बड़ी-बड़ी कंपनियों की क्लास लगा देगी ये Made in India बाइक

0
Triumph Speed 400X

भारत में बड़ी बड़ी कंपनियों की सुपरबाइक्स की छुट्टी करने के लिए मार्किट में बजाज की एक धांसू बाइक ने एंट्री ले ली है। यह मेड इन इंडिया बाइक अभी तक मौजूद सभी रेसिंग बाइक्स कंपनियों के पसीने छुड़ा सकती है। बाइक का नाम है Triumph Speed 400X. 

Triumph Speed 400X का फर्स्ट लुक सामने आते ही बाइक लवर्स का ध्यान इस बाइक पर आ गया । इस बाइक के बारे में कई बातें जानने लोग उत्सुक है। कई सवाल अभी अभी बने हुए हैं, जैसे इस बाइक की कीमत क्या होगी? इस बाइक का माइलेज क्या है? इस बाइक में क्या क्या फ़ीचर देखने को मिलेंगे? आइए इन सभी सवालों के ज़वाब जानते हैं.

Triumph Speed 400X. 

क्या है Triumph Speed 400X की कीमत? 

हाल ही में भारतीय ऑटो बाज़ार का बड़ा नाम Bajaj ने बाइक Triumph Speed 400 27 जून को लंदन में Scrambler 400 X के साथ स्पीड 400 को पेश किया गया था, तब से ही इस बाइक का क्रेज हाई होता दिखा रहा है. आप की जानकारी के लिए बता दें उस समय इसे 2.23 लाख की इंट्रोडक्ट्री कीमत पर उतारा गया था, जिसे अब बढ़ाकर 2.33 लाख रुपये कर दिया गया है। यह दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं।

जानिए Triumph Speed 400X के ख़ास फीचर

कंपनी द्वारा शेयर की गई जानकारी के अनुसार Triumph Speed 400 में  एक नए इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन ट्रायम्फ की नई टीआर सीरीज से संबंधित है। बता दें की Triumph Speed 400X 398.15 सीसी का फ्यूल-इंजेक्टेड, लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन है।

यह भी पढ़े : Wagon R की 7 सीटर वैरिएंट क्या बन पाएगी बेस्ट सेलर? 2023 में होगी लॉन्च

यह इंजन 8,000 आरपीएम पर 39.5 बीएचपी का पावर और 6,500 आरपीएम पर 37.5 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट देता है। इसे स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। उम्मीद है कि यह इंजन लगभग 28 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा।

Akshansh

Owner Of E-Kalam News, Rapper At FreeFund Productions, works as a Freelance Hindi Journalist In Many Web News Channels, Having Ability To Work independently Is what I Learned From MySelf

Exit mobile version