NEET UG 2025 में राजस्थान का जलवा! टॉपर बना महेश कुमार, कोटा फिर छाया

NEET UG 2025: देशभर के लाखों मेडिकल अभ्यर्थियों की धड़कनें थम गईं, जब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET UG 2025 का बहुप्रतीक्षित परिणाम घोषित किया। इस बार भी कोचिंग हब कोटा का दबदबा बरकरार रहा, और राजस्थान ने देश को एक नया ऑल इंडिया टॉपर दिया।

महेश कुमार बने ऑल इंडिया रैंक 1, मेहनत की मिसाल बने

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के महेश कुमार ने NEET UG 2025 में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल कर सबको चौंका दिया। वे सीकर के एक प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान से पढ़ाई कर रहे थे। महेश ने बताया कि उनका फोकस एनसीईआरटी पर था, साथ ही नियमित मॉक टेस्ट्स और टाइम टेबल के अनुशासन से उन्हें यह सफलता मिली।

कोटा का जलवा बरकरार, टॉप-10 में तीन स्टूडेंट्स

कोटा में कोचिंग करने वाले मृणाल किशोर झा (दिल्ली) को AIR 4, केशव मित्तल (चंडीगढ़) को AIR 7 और भव्य झा (अहमदाबाद) को AIR 8 मिली। ये आंकड़े साफ दर्शाते हैं कि मेडिकल तैयारी के लिए कोटा अब भी भारत का सबसे बड़ा केंद्र बना हुआ है।

NEET 2025: आँकड़े जो आपको जानने चाहिए

NEET UG 2025 में 22.76 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया, लेकिन इनमें से करीब 1.96 लाख छात्र परीक्षा से अनुपस्थित रहे। परीक्षा 4 मई को देशभर के 5453 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस बार उपस्थिति दर 91.5% रही, जो पिछले चार वर्षों में सबसे कम मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें: किडनी की खराबी के 7 चुपचाप मारने वाले संकेत, जिन्हें अनदेखा करना पड़ सकता है भारी

रिजल्ट कैसे देखें? यहां जानिए पूरी प्रक्रिया

  1. सबसे पहले neet.nta.nic.in पर जाएं
  2. ‘NEET UG 2025 Result’ लिंक पर क्लिक करें
  3. आवेदन संख्या, जन्मतिथि और सुरक्षा कोड डालें
  4. स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा – डाउनलोड कर लें

अब आगे क्या? जानिए काउंसलिंग का पूरा प्रोसेस

रिजल्ट के बाद अब मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी (MCC) ऑल इंडिया कोटा की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू करेगी। यह चार चरणों में होगी — राउंड 1, राउंड 2, मॉप-अप राउंड और स्ट्रे वैकेंसी राउंड। योग्य छात्र रैंक के अनुसार रजिस्ट्रेशन करके MBBS और BDS सीटों के लिए आवेदन कर सकेंगे।

NEET UG 2025 ने एक बार फिर कोटा की कोचिंग ताकत को साबित किया है। महेश कुमार जैसे छात्र पूरे देश के लिए प्रेरणा हैं। अब छात्रों की नजरें काउंसलिंग शेड्यूल पर टिकी हैं।

1 thought on “NEET UG 2025 में राजस्थान का जलवा! टॉपर बना महेश कुमार, कोटा फिर छाया”

Leave a Comment

Exit mobile version