litchi momo viral video : स्वाद के साथ कैसा यह खिलवाड़?

litchi momo viral video : जब लगा कि फैंटा मैगी, बबलगम बिरयानी और गाजर हलवा डोसा से ज़्यादा कुछ नहीं हो सकता, तभी इंटरनेट ने एक और ‘फूड एक्सपेरिमेंट’ पेश कर दिया इस बार मोमोज़ पर हुआ है अत्याचार।

विवेक विहार की दुकान और ‘लिची ग्रेवी मोमोज़’ का चौंकाने वाला कॉम्बिनेशन

दिल्ली के विवेक विहार स्थित ‘Babbu Momos’ नामक दुकान पर बना यह अनोखा व्यंजन, आजकल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। इंस्टाग्राम पेज @bhukkad_bagh द्वारा शेयर किया गया litchi momo viral video अब तक 35 लाख से ज़्यादा व्यूज़ बटोर चुका है।

litchi momo

वीडियो में दिखाया गया है कि एक सामान्य ग्रेवी—जिसमें प्याज़, टमाटर, लहसुन, मसाले आदि होते हैं—में अचानक लिची जूस, मलाई, मेयोनेज़ और लिची के टुकड़े डाले जाते हैं। फिर उसमें क्रिस्पी फ्राइड मोमोज़ को डालकर परोसा जाता है।

“अखिर क्यों?” यूज़र्स के रिएक्शन बने मज़ाक और गुस्से का तूफ़ान

वीडियो वायरल होते ही कमेंट सेक्शन में लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। एक यूज़र ने लिखा, “क्यों किया ऐसा मोमोज़ के साथ?” वहीं दूसरे ने मजाक में कहा, “पाप लगेगा, गरुड़ पुराण में इसके लिए अलग सज़ा है।”

किसी ने लिखा, “किस मजबूरी में ये किया गया?” तो वहीं एक यूज़र ने तो यहां तक कह दिया, “सुप्रीम कोर्ट ये सब नहीं देख रही? कृपया स्वत: संज्ञान लें।”

इन रिएक्शनों से ये साफ हो गया कि मोमोज़ के साथ इस तरह का मीठा प्रयोग लोगों के गले नहीं उतर रहा।

यह भी पढ़ें: FASTag New Annual Pass Policy: जानिए नई फास्टैग पास पॉलिसी की पूरी डिटेल

सोशल मीडिया पर ‘वायरल’ लेकिन ‘स्वीकार्य’ नहीं

हालांकि वीडियो को लाखों बार देखा गया है, लेकिन views का मतलब approval नहीं होता। खासकर तब, जब आप मोमोज़ जैसे लोकप्रिय फूड आइटम को ‘डेज़र्ट’ बनाने की कोशिश करें।

क्या है इस ट्रेंड का भविष्य?

ऐसे फूड एक्सपेरिमेंट्स पहले भी आते रहे हैं और जाते भी रहे हैं। लेकिन litchi momo viral video ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है “कंटेंट के लिए टेस्ट का बलिदान कब तक?”

1 thought on “litchi momo viral video : स्वाद के साथ कैसा यह खिलवाड़?”

Leave a Comment

Exit mobile version