kedarnath helicopter crash: एक शांत सुबह, जहां भक्त बाबा केदार के दर्शन की तैयारी कर रहे थे, वहीं आसमान से आया एक ऐसा मंजर जिसने हर दिल को झकझोर दिया। आज सुबह करीब 5:20 बजे गौरीकुंड के पास एक हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया, जिसमें पायलट राजवीर सिंह चौहान (जयपुर निवासी) समेत कुल 7 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई।
पायलट राजवीर सिंह: एक वीर की उड़ान यहीं थमी
राजवीर सिंह चौहान, जो कि जयपुर के शास्त्री नगर के रहने वाले थे, सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल रह चुके हैं। वे करीब 14 वर्षों तक भारतीय सेना में सेवा दे चुके थे। हाल ही में, मात्र 4 महीने पहले ही वे जुड़वां बच्चों के पिता बने थे। इस दर्दनाक हादसे ने उनके सपनों और नवजीवन को अधूरा छोड़ दिया।
नेताओं ने जताया शोक, संवेदना की लहर | kedarnath helicopter crash
दुर्घटना के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कई राजनेताओं ने गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा: g“केदारनाथ में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से हुई राजस्थान के पायलट तथा अन्य श्रद्धालुओं की जनहानि का समाचार अत्यंत दुःखद है। बाबा केदार दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिवार को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!”
केदारनाथ में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से हुई राजस्थान के पायलट तथा अन्य श्रद्धालुओं की जनहानि का समाचार अत्यंत दुःखद है।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) June 15, 2025
बाबा केदार दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिवार को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति!
यह भी पढ़ें: Dust Storm Alert: आज देश के कई हिस्सों में तबाही लाने वाला है मौसम
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा:“केदारनाथ के पास हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में जयपुर निवासी पायलट राजवीर सिंह चौहान समेत 7 व्यक्तियों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। मेरी गहरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। ॐ शांति।”
केदारनाथ के पास हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में जयपुर निवासी पायलट श्री राजवीर सिंह चौहान समेत 7 व्यक्तियों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। इस कठिन समय में मेरी गहरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान…
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 15, 2025
क्या हुआ हादसे के वक्त | kedarnath helicopter crash
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हेलिकॉप्टर ने सुबह 5:15 से 5:20 के बीच उड़ान भरी थी और कुछ ही समय बाद वह गौरीकुंड के पास पहाड़ी क्षेत्र में क्रैश हो गया। घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। स्थानीय प्रशासन और राहत बचाव दल मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य पूरा किया गया।
परिवार के लिए असहनीय क्षति
राजवीर सिंह के परिवार में उनकी पत्नी और नवजात जुड़वां बच्चे हैं। यह खबर उनके परिवार के लिए किसी वज्रपात से कम नहीं है। पड़ोसियों और रिश्तेदारों में भी शोक की लहर दौड़ गई है।
1 thought on “Kedarnath Helicopter Crash: जयपुर के पायलट की आखिरी उड़ान, हादसे की कहानी रुला देगी!”