International MSME Day 2025: सीएम-यूवा ऐप लॉन्च, हर युवा को मिलेगा करियर का नया रास्ता

International MSME Day 2025: उत्तर प्रदेश सरकार अब राज्य की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर तक ले जाने की दिशा में निर्णायक कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में राज्य की एमएसएमई व्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए इस International MSME Day 2025 पर राजधानी लखनऊ में एक भव्य राज्यस्तरीय समारोह आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन न केवल स्थानीय उद्यमिता को बढ़ावा देगा, बल्कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए भी प्रेरित करेगा।

लोक भवन में होगा भव्य आयोजन, लॉन्च होगी ‘CM-YUVA’ मोबाइल एप

इस विशेष अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन लोक भवन ऑडिटोरियम में किया जाएगा, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ युवाओं के लिए बहुप्रतीक्षित CM-YUVA मोबाइल एप लॉन्च करेंगे। यह ऐप युवाओं को नौकरी, करियर गाइडेंस और उद्यमिता में मार्गदर्शन प्रदान करेगा। इसके साथ ही कार्यक्रम में सीएम-यूवा की विशेषताओं पर आधारित एक लघु फिल्म भी दिखाई जाएगी।

UP GeM Procurement
MSME Day 2025

बरेली और मुरादाबाद में ODOP-CFC का वर्चुअल उद्घाटन

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री बरेली और मुरादाबाद जिलों में स्थापित ODOP कॉमन फैसिलिटी सेंटर (CFC) का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। ये केंद्र स्थानीय कारीगरों को आधुनिक संसाधनों से जोड़ेंगे और परंपरागत उद्योगों को नई उड़ान देंगे।

यह भी पढ़ें: UP Skill Development Mission 2025: अब गांव के युवा भी बनेंगे AI एक्सपर्ट, विदेश भेजे जाएंगे 500 किसान

ख्यामा, अलीगढ़ के इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट में लाभार्थियों को मिलेगी सौगात

अलीगढ़ के ख्यामा क्षेत्र में चल रहे इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के तहत चयनित पांच लाभार्थियों को आवंटन पत्र वितरित किए जाएंगे। यह कदम एमएसएमई हब के विकास की दिशा में एक मजबूत प्रयास माना जा रहा है।

“युवा अड्डा” का होगा लोकार्पण, लखनऊ में बनेगा नवाचार का केंद्र

किसान बाजार, लखनऊ में तैयार किया गया “Youth Adda” भी इस कार्यक्रम के दौरान लॉन्च किया जाएगा। यह स्थान युवाओं के लिए सीखने, नेटवर्किंग करने और अपने आइडिया को स्टार्टअप में बदलने का नया प्लेटफॉर्म बनेगा।

योजनाओं के लाभार्थियों को वितरित होंगे चेक व टूलकिट

एमएसएमई नीति, CM-YUVA और अन्य रोजगारोन्मुख योजनाओं के तहत चयनित 15 लाभार्थियों को चेक और टूलकिट प्रदान किए जाएंगे। इनमें हर योजना के 5-5 लाभार्थी शामिल होंगे। साथ ही, ODOP योजना के अंतर्गत 5 शिल्पकारों को टूलकिट भी दिए जाएंगे।

जीआई टैग को बढ़ावा देने के लिए बड़ा समझौता

कार्यक्रम में ह्यूमन वेलफेयर एसोसिएशन और उद्योग विभाग के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर होंगे, जिसका उद्देश्य राज्य के विशिष्ट उत्पादों को जीआई टैग दिलाना और उन्हें अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंचाना है।

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 की झलक भी होगी पेश

इस मौके पर सितंबर में ग्रेटर नोएडा में होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 (UPITS) के तीसरे संस्करण की एक कर्टेन रेज़र फिल्म भी प्रस्तुत की जाएगी। यह फिल्म प्रदेश की पारंपरिक शिल्पकला और एमएसएमई उत्पादों को वैश्विक मंच तक पहुंचाने की तैयारियों को उजागर करेगी।

यह भी पढ़ें: Van Mahotsav 2025: यूपी में लगेगें 35 करोड़ पेड़, बनेगा देश का सबसे हरा राज्य!

राज्य मंत्री राकेश सचान भी होंगे उपस्थित | International MSME Day 2025

इस कार्यक्रम में खादी एवं ग्रामोद्योग, एमएसएमई, हथकरघा, रेशम और वस्त्र विभाग के राज्य मंत्री राकेश सचान, तथा एमएसएमई विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

अंतरराष्ट्रीय एमएसएमई दिवस 2025 पर उत्तर प्रदेश सरकार की यह पहल राज्य को आत्मनिर्भर बनाने, युवाओं को रोजगार से जोड़ने और स्थानीय उद्योगों को वैश्विक मंच तक ले जाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।

2 thoughts on “International MSME Day 2025: सीएम-यूवा ऐप लॉन्च, हर युवा को मिलेगा करियर का नया रास्ता”

Leave a Comment