
Tokyo Olympic Games चल रहे हैं ऐसे में पूरे देश में इन गेम्स को लेकर काफी जोश भरा हुआ है और सबकी निगाहें भारत में आने वाली मेडल्स की तरफ टिकी हुई है ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर कुछ ज्यादा ही एक्टिव रहते हैं और टोक्यो ओलंपिक्स गेम्स ( Tokyo Olympic Games ) को लेकर ट्वीट किया करते हैं लेकिन आज सोशल मीडिया पर एक ऐसा हैशटैग ट्रेंड करने लगा जो कुछ ही घंटों में पहले नंबर पर पहुंच गया।

ट्रेंड हुआ हैशटैग पनौती
दरअसल आज टोक्यो ओलंपिक्स गेम्स में हॉकी का सेमीफाइनल मैच चल रहा था और भारत बेल्जियम से 2-1 से आगे चल रहा था और लोग काफी उत्साहित थे माना जा रहा था कि भारत की ही जीत होगी लेकिन उसके कुछ देर बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहां की मैं भारत और बेल्जियम हॉकी मैच का सेमीफाइनल देख रहा हूं हमें भारतीय टीम की स्किल्स पर गर्व है .
यह भी पढ़े : लापता मुस्लिम बच्चे को 7 साल तक हिंदू परिवार ने पाला,19 की उम्र में लौटा वापस
ट्वीट के कुछ देर बाद ही भारतीय टीम के पिछड़ने की खबरें सामने आने लगी और भारत सेमीफाइनल का मैच हार गई ऐसे में अब ट्विटर यूजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पनौती बताते हुए ट्वीट कर रहे हैं। कुछ meme बना रहे हैं तो कुछ प्रधानमंत्री का समर्थन करते दिख रहे हैं। भारत की जीती हुई बाजी हार जाना लोग स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं .
क्या बोले यूजर ?