लखनऊ लोकल

फिर मुश्किलों में पड़े लखनऊ के नकली सलमान खान, RPF ने दर्ज किया मुकदमा

लखनऊ के नकली सलमान खान उर्फ़ आज़म अंसारी पर RPF ने बिना परमिशन के रेलवे ट्रैक पर रील बनाने पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लखनऊ : इंटरनेट पर वायरल लखनऊ के नकली सलमान खान सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहते हैं। उन्होंने अपना हुलिया पूरा बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता सलमान खान की तरह बना रखा है। और आए दिन उनकी कोई न कोई वीडियो लखनऊ के किसी न किसी हिस्से से वायरल होती नजर आती है। जिसके कारण वो कई बार मुश्किलों में भी पड़ जाते हैं। बीच रोड पर ट्रैफिक को खराब करते हुए वीडियो बनाने के लिए वह पहले भी एक बार गिरफ्तार हो चुके हैं।

Lucknow ka Salman Khan
रेलवे ट्रैक पर लेट कर रील बना रहे रहे आजम अंसारी। चित्र : सोशल मीडिया

हालांकि अब रेलवे ट्रैक पर लेट कर वीडियो बनाने के कारण लखनऊ के नकली सलमान खान पर रेलवे पुलिस फोर्स ने मुकदमा दर्ज किया है। बता दे कि नकली सलमान खान उर्फ आलम अंसारी खुद को सलमान खान का सुपर फैन बताते हैं। हालाकि क्यों पर इस बार मुकदमा इसलिए दर्ज किया गया है क्योंकि उन्होंने बिना किसी परमिशन के रेलवे ट्रैक पर तेरे नाम गाने की शूटिंग की। आपको बता दें कि यह करना बिल्कुल भी खतरे से बाहर नहीं था ऐसे में आजम अंसारी की गलती मानते हुए रेलवे पुलिस फोर्स ने उनके खिलाफ कई धाराओं में एफ आई आर दर्ज की है।

रील बनाने पर दर्ज हुआ मुकदमा

मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार डुप्लीकेट सलमान खान यानी आजम अंसारी पर रेलवे पुलिस फोर्स ने धारा 147,145 और 167 रेल अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। और आगे की कार्यवाही की जा रही है। जानकारी है कि आजम अंसारी ने यह वीडियो डाली गंज स्थित रेलवे ट्रैक पर बनाया था। जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो आरपीएफ ने संज्ञान लेते हुए आजम अंसारी के खिलाफ कार्यवाही की।

यह भी पढ़े : गुथियों में उलझता जा रहा है LULU MALL में नमाज़ पढ़ने का मामला

यहां देखें आज़म विडियो

Akshansh

Owner Of E-Kalam News, Rapper At FreeFund Productions, works as a Freelance Hindi Journalist In Many Web News Channels, Having Ability To Work independently Is what I Learned From MySelf

Related Articles

Back to top button